शिविर में बच्चों को दी मानवाधिकारों की जानकारी
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर महानगर सिद्धेश्वर पुरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव समरेन्द्र सिंह द्वारा आदर्श महाविद्यालय कमला नेहरू नगर द्वितीय में विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को पुरी ने बताया कि मानव अधिकार से तात्पर्य उन सभी अधिकारों से है जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े है। यह सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग-तीन में मूलभूत अधिकारों के नाम से वर्णित किए गए हैं और न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है जिसकी भारतीय संविधान ना केवल गारंटी देता है, बल्कि इसका उल्लंघन करने वालो को अदालत सजा भी देती है। इसके साथ ही बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने का अधिकार, आजादी और सुरक्षा का अधिकार है। गुलामी या दासता से आजादी का अधिकार, कानून के सामने समानता का अधिकार व अन्य अधिकारों की जानकारी प्रदान की व इसी क्रम में सचिव समरेन्द्र सिंह ने भी मानवाधिकारों की जानकारी प्रदान की, पीडि़त प्रतिकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की व विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो से भी अवगत कराया व इसी क्रम में लॉ इन्टरन के आकांक्षा ने मानवाधिकारों की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही संविधान की भी शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर आदर्श महाविद्यालय के प्रधानचार्य डॉ. सुखराम व अन्य व्याख्तागण उपस्थित रहे।
वहीं विश्व मानवाधिकार परिषद राजस्थान की कार्यकारिणी ने सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम मे जन जागृति समारोह का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी वैष्णव ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज वैष्णव ने की। समारोह के मुख्य अतिथि अधिवक्ता जहीर अब्बास थे और अतिथि मोहम्मद अशफाक खान तथा छात्र नेता राजवीर सिंह बांता थे। इन सभी अतिथिगणों ने मानवीय अधिकारों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। समारोह में नारी शक्ति ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया। श्रीमती सुवा कंवर ने अबला नारी पर कविता सुनाई।