रंगमंच को समर्पित रहेेगा वर्ष का अन्तिम पखवाड़ा
जोधपुर। सांस्कृतिक नगरी जोधपुर में ख़त्म हो रहे वर्ष 2019 का अन्तिम पखवाड़ा पहली बार पूर्णत: रंगमंच को समर्पित रहने वाला है जिसमें तीन नाट्य उत्सवों के आयोजन के साथ 13 अखिल भारतीय नाटकों का मंचन प्रतिदिन जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल में सायं 7 बजे आयोजित किया जाएगा।राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि अकादमी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित 28 वें ओम शिवपुरी स्मृति नाट्य समारोह की प्रस्तुतियों के अन्तर्गत पहली प्रस्तुति हबीब तनवीर रचित और शब्बीर हुसैन निर्देशित नाटक चरणदास चोर का मंचन 16 को, जयपुर के सूफियान खान निर्देशित नाटक बीवियों का मदरसा 17 को, जयपुर के साबिर खान निर्देशित मन्टो हाजिऱ हो 18 को, बीकानेर के दयानन्द शर्मा निर्देशित सुभागी 19 को तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक अशोक बांठिया(मुम्बई) निर्देशित नाटक जलियांवाला बाग का मंचन 20 दिसम्बर को किया जाएगा। इनमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
सचिव डॉ. एसपी रंगा के अनुसार जोधपुर थियेटर एसोसिएशन के बैनर तले पहली बार आयोजित जोधपुर थियेटर फेस्टिवल में प्रथम दिवस दिल्ली के दिलीप गुप्ता के निर्देशन में साइक्लोरामा की प्रस्तुति नेटुआ के साथ उद्घाटित महोत्सव में 24 दिसम्बर को सौरभ श्रीवास्तव निर्देशित गन्धर्व थियेटर जयपुर का नाटक एक एक्टर की मौत 25 को विजय तेन्दुलकर लिखित सफर का मंचन क्रियेटिव आर्ट सोसायटी के बैनर तले स्व. विष्णुदत्त जोशी के निर्देशन में तैयार नाटक का प्रदर्शन रमेश भाटी नामदेव से संयोजन में किया जाएगा तथा अन्तिम दिन संस्कृत प्रहसन आधारित भोपाल के विहान थियेटर के निर्देशक सौरभ आनन्द की प्रस्तुति हास्य चूड़ामणि के साथ सम्पन्न इस समारोह में रंग संवाद के छह सत्र भी आयोजित किये जाएंगे। इनमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
अभिनय गुरूकुल एक्टर्स स्टूडियों और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक अरू स्वाति व्यास के तत्वावधान में रंग महर्षि नाट्योत्सव का आयोजन सायं 6.30 बजे से किया जाएगा। विजयदान देथा की कहानी पर आधारित राजस्थानी नाटक रेवड़ का मंचन 27 को, नाटककार फरीद बज़्मी का नाटक बल्ब जलेगा? का मंचन 28 को, रघुनन्दन त्रिवेदी की कहानी पर आधारित खांचे का मंचन 29 को अरू स्वाति व्यास के निर्देशन में किया जाएगा जबकि अन्तिम दिन 30 दिसम्बर को रजत अरोड़ा तथा सुधांशुमोहन के निर्देशन में रघुनन्दन त्रिवेदी की कहानी पर आधारित नाटक रघुरंग (गड्ढा-पचास की उम्र) का मंचन किया जाएगा। इन चार नाटकों में प्रवेश शुल्क 50 रुपए रखा गया है।
- विश्व शांति की मंगल कामना की
जोधपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत जोधपुर शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस उपलक्ष कार्यालय में आयोजित बैठक में देश में हो रही सामाजिक बुराइयों में जागरूकता लाने का आह्वान व आमजनों को मानवाधिकारों की पालना करने का संकल्प व साथ में सामूहिक रूप से विश्व शांति की मंगल कामना की गई।
बैठक में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भरत कुमार राजमणि ने ’ मानवाधिकारों को लेकर अधिक से अधिक जन जागृति अभियान चलाये जाने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने कहा कि राष्ट्रीय कोर्डिनर गजराज आचार्य के नेतृत्व में देश की सभी धर्मों व संस्कृतियों को मानवाधिकार एकता के सूत्र में बांधने का अभियान चलाया जाएगा। विनायकिया ने संविधान प्रदत्त मानवाधिकारों की पालना और सामाजिक बुराइयों में जाग्रता लाने का आह्वान किया। आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष हितेंद्र कवाड, महासचिव दत्तात्रेय डांवर, विजय वैष्णव, दिनेश सोनी, मयंक वैष्णव, मनोज, जितेंद्र सोनी, दिनेश, गिरधर, धनाराम लोहार, भरत पेशवा, मनोज नागोरा, चंद्रप्रकाश, सवाई सिंह, अनिल जोशी सहित कई वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों पर वक्तव्य दिया। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गान जन गण मन से किया गया। बैठक का संचालन राजमणि ने किया। - डॉ. शोभना राधाकृष्णन 19 से जोधपुर प्रवास पर
जोधपुर। विदेशों व भारत में गांधी कथा व व्याख्यानों के माध्यम से लोगों को गांधी विचार से जोडऩे का मिशन संचालित कर रही सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. शोभना राधाकृष्णन 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक 3 दिवसीय जोधपुर प्रवास पर रहेंगी। वे ‘गांधीयन फोरम फॉर इथीकल कोरपोरेट गर्वनेस की प्रमुख है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इमिनेंट सिटीजन की मान्यता उन्हें प्रदान की थी। महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष में सितम्बर 2018 से अक्टूबर 2019 तक उन्होंने विश्व के 30 देशों में 102 गांधी कथा, व्याख्यान किये है साथ ही भारत के चेन्नई, पटना, पोर्ट ब्लेयर, दिल्ली और कोहीमा के राज भवनों में भी गांधी कथा प्रस्तुत कर चुकी है।
ग्रामीण विकास विज्ञान समिति एवं गांधी विचार युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी के जोधपुर केन्द्र में उनकी वार्ता रिकॉर्डिंग है दिन में 3 बजे वे ग्राविस के गगाडी केन्द्र में गांधी कथा प्रस्तुत करेंगी तथा रात्री विश्राम गगाड़ी में ही करेगी। बीस दिसम्बर को 11 बजे कलरां शरीफ फलोदी में, 3 बजे खारां गांव के विद्यालय में गांधी कथा प्रस्तुत करेंगी व ग्रामीणों को संबोधित करेगी। 21 दिसम्बर को दिन में जोधपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण अपरान्ह 3.45 बजे गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र व ग्राविस के संयुक्त तत्वावधान में गांधी कथा का आयोजन होगा। गांधी कथा के दौरान वे महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों, एकादश व्रतों पर बात करेंगी एवं इस दौरान पीपीटी के माध्यम से भी अपनी बात कहेंगी। - वार्ड पुनर्गठन को लेकर भाजपा की कमेटी गठित
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें जोधपुर नगर निगम वार्ड में पुन: सीमांकन को लेकर भाजपा जोधपुर शहर जिला ने जोधपुर नगर निगम उतर व दक्षिण दोनों नवगठित निगम में वार्डो को पुनर्गठन को लेकर कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी मण्डल व वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं से फिडबैक लेकर वार्ड पुनर्गठन में रह गयी त्रुटियों की विस्तार से चर्चा करेगी जिसके लिए भाजपा प्रधान कार्यालय में गुरुवार से 17 दिसम्बर तक दोनों कमेटियों को अलग अलग रूम आंवटित किया गया। इसमें दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक आमजन व कार्यकर्ताओं से वार्ड पुनर्गठन के विषय में जो भी आपत्तियां व सुझाव लिए जाएंगे उनका एक साथ बंच बनाकर शहर जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी की अगुवाई में जोधपुर नगर निगम आयुक्त को दिया जायेगा।
जोधपुर नगर निगम उत्तर के लिए पांच जनों की जो कमेटी का गठन किया गया है उसमें पूर्व प्रतिपक्ष नेता गणेश बिजाणी, पूर्व पार्षद मनोहर परिहार, पूर्व पार्षद, जिला मीडिया प्रभारी संजय दईया, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेश करवा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी है। जोधपुर नगर निगम दक्षिण के लिए जिला उपाध्यक्ष विष्णु अबोटी, जिला प्रतिनिधि राजेश लोहिया, पूर्व पार्षद अमरलाल वर्गी, पूर्व पार्षद सीमा माथुर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरपत विश्नोइ की कमेटी बनाई गई है। जोशी ने बताया कि वार्ड पुनर्गठन में पूर्व में रही त्रुटियों की पुनरावृति न हो और कोर्ट व डीएलबी के निर्देशानुसार नियम के तहत पुनर्गठन, सीमा व क्षेत्र का निर्धारण किया हो उसके लिए वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ पुनर्गठन का कार्य विस्तार से चर्चा की जायेगी। - स्थापना स्थाई समिति की बैठक 17 को
जोधपुर। जिला परिषद की प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति की बैठक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जोधपुर में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि यह बैठक पुनाराम जी चौधरी जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।