पोकरण के समग्र ग्रामीण विकास के लिए एचडीएफसी बैंक की पहल

जोधपुर। एचडीएफसी बैंक की पहल परिवर्तन ने उरमूल ट्रस्ट के साथ साझेदारी में राजस्थान के पोखरण में एक सामाजिक जिम्मेदारी परियोजना लांच की है। यह समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जो परिवर्तन के तहत एक प्रमुख पहल है, जो सभी एचडीएफसी बैंक की सामाजिक पहलों के लिए समूह है। एचआरडीपी के माध्यम से, बैंक पहले से ही भारत भर में 1,100 से अधिक गांवों में जीवन को परिवर्तित कर चुका है।इस साझेदारी के माध्यम से, बैंक पोखरण के आसपास के विभिन्न गांवों में आजीविका प्रशिक्षण, जल संरक्षण, ऊंट पालन, पर्यावरण-पर्यटन, महिला सशक्तीकरण, माइक्रो फायनेंस और शिक्षा के क्षेत्र में काम शुरू करेगा, जिससे क्षेत्र के 10,000 से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव आएगा .पोखरन राजस्थान के जैसलमेर जिले का एक शहर है। जैसलमेर को सरकार की आकांक्षा वाले जिले के रूप में भी मान्यता प्राप्त है।इस परियोजना का उद्घाटन अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, जैसलमेर के विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेघवाल, पोकरण के प्रधान के साथ ही एचडीएफसी बैंक के हेड, ब्रांच बैंकिंग जसमीत सिंह आनन्द भी उपस्थित रहे। एचआरडीपी पांच प्रमुख क्षेत्रों में हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करके बेहतर ग्रामीण जीवन बनाने का प्रयास करेगा, शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं आजीविका विकास, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन,जल एवं स्वच्छता, एवं वित्तीय साक्षरता एवं समावेश।इस अनूठे कार्यक्रम के तहत, इसकी विकासात्मक जरूरतों को समझने के लिए गांव का गहन मूल्यांकन किया जाएगा। इन आवश्यकताओं को एक स्थाई एवं प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए बैंक एक दीर्घकालीन समाधान स्थानीय समुदाय के एक एनजीओ से भागीदारी करेगा। एचआरडीपी के तहत लाभान्वित होने वालों में छोटे किसान, युवा, भूमिहीन श्रमिक, बच्चे एवं महिलाएं शामिल हैं।इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के हेड, कोऑपरेटिव सोश्यल रेस्पोसिबिलीटी सुश्री नुसरत पठान ने बताया कि एचआरडीपी के माध्यम से हम एक ऐसा पारिस्थिकी तन्त्र कायम करना चाहते है जिससे ग्रामीण भारत की कुल सामाजिक एवं आर्थिक दशा का उत्थान हो। उन्होंने कहा कि इस परियोजन को नियोजित करने तथा इसके क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा हम स्थानीय समुदाय के लोगोंके सम्पर्क में रह कर काम करेंगे जो इन परियोजना में श्रमदान के माध्यम से अपना योगदान देंगे और इसे एक स्थाई अंजाम प्रदान करेंगे।लांच के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के हेड, ब्रांच बैंकिंग जसमीत सिंह आनन्द ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में, हम उन समुदायों को वापस देने में विश्वास करते हैं जिन्हें हम इस पहल के माध्यम से संचालित करते हैं, हम राजस्थान राज्य में सकारात्मक प्रभाव पैदा करने और वहां के लोगों के जीवन में बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button