पश्चिमी कमान के एडीजी ने किया सीमा क्षेत्रों का दौरा

जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अपर महानिदेशक (एडीजी) सुरेन्द्र पंवार ने प्रदेश से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान एडीजी पंवार ने बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर बॉर्डर पर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की। इसके बाद बीकानेर से खाजूवाला क्षेत्र में बॉर्डर का निरीक्षण किया।
जम्मू-कश्मीर राज्य से धारा 370 हटने के बाद बीएसएफ एडीजी बीकानेर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा का यह पहला दौरा था। एडीजी पंवार ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति व सुरक्षा संबंधित अन्य अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। एडीजी पंवार ने सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फं्रटियर के महानिरीक्षक अमित लोढा, उप-महानिरीक्षक (सामान्य) कुंवर मदन सिंह राठौड व उप-महानिरीक्षक बीकानेर सेक्टर यशवंत सिंह के साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया। पंवार ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की और ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों को सुना। बॉर्डर पर जवानों और अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए पंवार ने कहा कि बॉर्डर पर विषम परिस्थिति में बल के जवान और अधिकारी दिन-रात निगरानी कर रहे है। थार मरूस्थल में विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में ड्यूटी करके अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। पंवार ने जवानों का हौसलावर्धन के लिए उनके साथ जलपान किया।
बीएसएफ डीआइजी यशवन्त सिंह ने लालगढ रेलवे स्टेशन पर पंवार को गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की। इसके बाद बीकानेर सेक्टर मुख्यालय परिसर में बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर पंवार का सम्मान किया। बीकानेर क्षेत्र का दौरा करने के बाद एडीजी रात को बॉर्डर की सीमा चौकी पर ही रुके। उन्होंने श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button