शहरवासियों के लिए सुरपुरा बांध के पास बनेगा मनोरंजन पार्क
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार जेडीए द्वारा सुरपुरा बांध के पास मनोरंजन पार्क परियोजना 2 करोड 65 लाख रूपये की लागत के साथ विकसित की जा रही है। इसके लिए जेडीए द्वारा डी पी आर तैयार की गई है।उपायुक्त जेडीए श्रवण सिंह राजावत ने बताया कि पार्क में बारादरी के तहत रेस्टोरेंट कम आर्ट गैलेरी, स्थानीय हस्तशिल्पियों को बढावा देने के लिए हाट बाजार प्लाजा, जोधपुरी खानपान का लुत्फ उठाने के लिए चौपाटी में ओपन सीटिंग व्यवस्था के साथ बांध देखने के लिए पाथवे, बांध बोटिंग जैटी के साथ मनोहर दृश्य को देखने के लिए न्यूइंग डैम्स भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में सोलर लाइट, जिम व बच्चों के खेलने के उपकरण लगाये जाएंगे।अधिशाषी अभियंता घनश्याम पंवार ने बताया कि रिक्रिएशन पार्क में हर्बल फ्लौरा, फौना, फ्रुट, अटोमा की कलाकृकतियों के साथ भूल भूलैया व बच्चों के खेलने के लिए प्लेंइंग क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। इकोसिस्टम के तौर पर वॅाटर बॉगी भी बनाई जाएंगी।उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए बनी डीपीआर के अनुसार 85 हजार वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में रिक्रिएशन पार्क विकसित किया जाएगा। जिसमें 10 हजार वर्गमीटर में 1200 पेड़ पौधों के साथ लॅान बनाया जाएगा। परियोजना में स्टेप गार्डन विकसित करने के लिए 133 लाख की वित्तीय राशि का सिविल कार्य करवाया जाएगा।
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन का अधिवेशन 18 से
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन का 17वां वार्षिक अधिवेशन 18 से 20 दिसंबत तक जोधपुर में आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी मंडलों से 5000 से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे।
मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि अधिवेशन में रेलवे में हो रहे निजीकरण, निगमीकरण एवं नई पेन्शन स्कीम के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, कोषाध्यक्ष जे.आर.भोंसले, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, अध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास सहित कई केन्द्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। - जैन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन जोधपुर में
जोधपुर। आज के चकाचौंध वाले युग में जहां एक ओर शादी-समारोह में दिखावें के रूप में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च होते हैं वहीं इस सोच को परिवर्तन करने हेतु जोधपुर की प्रतिष्ठित जैन संस्था जैन संस्कार मंच ने एक नई पहल प्रारम्भ करने का बीड़ा उठाया है। मंच ने अखिल भारतीय जैन परिवारों हेतु सामूहिक विवाह आयोजन कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।
मंच के इस कार्यक्रम के संयोजक भजन गायक अमित सिंघवी ने बताया कि इस हेतु देश के सभी स्थानों में रहने वाले जैन परिवारों तक इस कार्यक्रम की सूचना पहुंचाई जा रही है। जो भी परिवार अपने बच्चों का विवाह इस सामूहिक विवाह समारोह में करना चाहते हैं वे मंच सदस्यों से सम्पर्क कर ऑनलाईन फार्म भर सकते हैं। सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले परिवारों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। - वरिष्ठ सहायक कच्छवाहा होंगे सम्मानित
जोधपुर। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के वरिष्ठ सहायक विजयसिंह कच्छवाहा को 16 दिसम्बर को माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जोधपुर मंडल प्रेमचंद संाखला ने बताया कि शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 2019 के लिए जोधपुर मंडल से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॅाडल स्कूल जैसलमेर के वरिष्ठ सहायक डॉ. उमेश शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के वरिष्ठ सहायक विजयसिंह कच्छवाहा का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों का निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर में 16 दिसम्बर को आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। - मेडिकल कॉलेज के लिए 53 करोड़ स्वीकृत
जोधपुर। केंद्रीय प्रवर्तित योजना के तहत डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये केंद्रीय सहायता के रूप में 53 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डा. एसएस राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राजस्थान के मेडीकल कॉलेजों के लिये नॉन रिकरिंग ग्रांटस इन एड के रूप मेँ स्वीकृत की गयी 168 करोड़ 50 लाख की राशि में से सर्वाधिक 53 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान जोधपुर के डा. एसएन. मेडिकल कॉलेज के लिये किया गया है। यह राशि केंद्रीय सहायता के तहत मिलेगी।
डा. राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय प्रवर्तित योजना के तहत स्वीकृत इस राशि से मेडीकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं के आधारभूत विकास व नवीनतम तकनीक के अत्याधुनिक उपकरणो की सुविधाओं को विकसित किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के साथ सुदृढ़ीकरण और संसाधनों को विकसित करने मेँ भी सहायता मिलेगी। - आईआईटी जोधपुर क्रिकेट टीम घोषित
जोधपुर। आईआईटी जोधपुर की 16 सदस्य क्रिकेट टीम की घोषणा क्रिकेट कोच लोकेंद्र सिंह शक्तावत ने की। आईआईटी खडक़पुर पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली 53 वी इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट में जोधपुर क्रिकेट टीम भाग लेगी। इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट 14 से 24 दिसंबर तक खडक़पुर में खेली जाएगी। जोधपुर टीम की कप्तानी आदित राज गौतम को सौंपी गई है। जोधपुर आईआईटी का पहला मैच 16 दिसंबर को हैदराबाद की टीम के साथ खेला जाएगा।
टीम में आदित राज गौतम कप्तान, ललित मिर्धा, शिवम निरने, सुभाष चंद्र बोस, गौतम बटुला, रितेश गोयल, आशीष चव्हाण, प्रवर जोशी, मोहम्मद नादिर, विनीत रेडी, आर्यवर्धन सिंह, प्रणव फालके, मानस मीणा, अभिषेक शर्मा, गौरव शर्मा एवं धनुष है। टीम का कोच उत्पल सेन गुप्ते को नियुक्त किया गया है। - यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम फंड में लाभ अधिक
जोधपुर। यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम को भारत का पहला इक्विटी उन्मुख फंड कहा जा सकता है जिसका 30 से अधिक वर्षों तक धन निर्माण का ट्रैक रिकॉर्ड है।
यूटीआई मास्टर शेयर यूनिट स्कीम, एक ओपन एंड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से बड़े कैप स्टॉक में निवेश करती है। लार्जकैप फंड होने के दौरान, फंड स्टॉक चुनने में ग्रॉथ एंड रीजनेबल प्राइज (जीएआरपी) की निवेश शैली का पालन किया जाता है। जीएआरपी शैली वाली रणनीति, विकास और मूल्य निवेश दोनों के सिद्धांतों पर चलते हुए उन कंपनियों को तलाशती है, जिनमें कमाई के स्तर पर लगातार विकास हो रहा है लेकिन साथ ही जो तार्किक मूल्य पर व्यापार कर रही हैं।
यूटीआई मास्टर शेयर यूनिट स्कीम को कुछ इस तरह की प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइजी की तलाश रहती है जो कंपनियों द्वारा लंबे समय में तैयार की गई है और जो उधार पर नियंत्रण के साथ मौलिक रूप से मजबूत हैं, लगातार राजस्व वृद्धि, लाभप्रदता पर ध्यान केंद्रित करती है और पूंजी की लागत से पूंजी पर उच्च रिटर्न हासिल करते हुए जहां लगातार संचालन नकदी का प्रवाह है। ऐसी कंपनियां भविष्य के विस्तार के लिए मुक्त नकदी प्रवाह उत्पन्न करती हैं और मौजूदा शेयरों के कमजोर होने से बची रहती हैं। आम तौर पर ऐसी कंपनियां लंबे समय तक मूल्य निर्धारण शक्ति का आनंद लेती हैं।
यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम को लार्ज कैप फंड के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, ऐसे में इसके पोर्टफोलियो में नामचीन कंपनिया हैं, जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक आदि। शीर्ष दस स्टॉक पोर्टफोलियो में 50 फीसदी से अधिक हिस्सा रखते हैं। 30 नवंबर 2019 तक स्कीम का अधिक जोर खुदरा निजी क्षेत्र के बैंकों, आईटी, औद्योगिक विनिर्माण, आईटी कंपनियों पर है जबकि एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज और कंज्यूमर गुड्स पर कम है।