बीएसएफ कर्मियों ने किया पौधारोपण
जोधपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर तथा अधीन मुख्यालयों एवं बटालियनों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में महानिरीक्षक अमित लोढ़ा तथा अन्य अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही फ्रंटियर राजस्थान के अधीन सभी मुख्यालयों, बटालियनों तथा सीमा चौकियों में भी पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।