शिक्षण गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन किया
जोधपुर। समग्र शिक्षा अभियान के पांच दिवसीय चतुर्थ चरण निष्ठा प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एसएलआरपी रंजना चौधरी, शिविर प्रभारी व एसीबीईओ गणेशाराम लावा, एसीबीईओ जेठाराम पटेल, आरपी कैलाशदान चारण व जसराज रांकावत की मौजूदगी में निष्ठा के प्रशिक्षित केआरपी विनित चौधरी, ओमप्रकाश पटेल, राजेन्द्र शर्मा, सुखदेव आंजना की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा कुडी के सभागार में गतिविधियों पर आधरित शिक्षण का संभागियों द्वारा जीवन्त प्रदर्शन किया गया।
एएसएलआरपी रंजना चौधरी ने बताया कि लूणी सीबीईओ गायत्री भारद्वाज के मार्गदर्शन में शिविर अवलोकन के दौरान निष्ठा प्रशिक्षण में संभागियों से रूबरू होते हुए एसीबीईओ गणेशाराम लावा व एसीबीईओ जेठाराम पटेल ने शाला दर्पण के बारे मेें विस्तार से जानकारी से अवगत करवाया। एसएलआरपी जोधपुर शहर अनिल धींगडा ने शिविर अवलोकन करते हुए केआरपी द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों पर आधरित शिक्षण की प्रशंसा की।
प्रशिक्षणार्थी शौकत अली लोहिया ने बताया कि आज नेतृत्व क्षमता लीडरशिप पर एसआरएलपी रंजना चौधरी, पर्यावरण, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय पर केआरपी विनित चौधरी, गणित विषय पद सुखदेव आंजना एवं अंग्रेजी व हिन्दी भाषा विषय पर ओमप्रकाश पटेल व राजेन्द्र शर्मा द्वारा गतिविधियों पर आधरित शिक्षण का संभागियों द्वारा जीवन्त प्रदर्शन करवाया गया। सत्र आरम्भ में संभागियों का थम्ब इम्प्रेशन सोमाराम पंवार, नेमीचन्द शर्मा व रिन्कु कुमार शर्मा द्वारा लिया गया।