युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए किया विनायक पूजन
जोधपुर। भारतर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण युवक-युवती परिचय का महाकुम्भ अगले साल 23, 24 मई को आयोजित किया जाएगा जिसका श्रीगणेश रातानाड़ा स्थित श्री गणेश मंदिर में विनायक पूजन-अर्चन वैदिक मंत्रोच्चारण से किया।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर दवे, महेन्द्र दवे, अशोक व्यास, योगेश त्रिवेदी, मनोहर व्यास के साथ समाज के गणमान्य बन्धु उपस्थित हुए। चन्द्रशेखर दवे ने बताया कि परिचय सम्मेलन जोधपुर से 34 किमी दूरी पर स्थित बालोतरा रोड़ पर लुणावास कलां श्री धन्नाभगत व वीर तेजाजी सेवा संस्थान शिव गांव भाकर में होगा। विक्रान्त दवे ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष लेखराज अवस्थी ने बताया कि श्रीमाली ब्राह्मण युवक-युवती परिचय महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन कर जिम्मेवारियां सौंपी जा रही है।