शिविर में 175 यूनिट रक्तदान
जोधपुर। मुस्लिम छीपा समाज के न्याति नोहरे में द् रॉयल ग्रुप के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
वसीम अकरम ने बताया कि इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समाज के बुजर्ग़ों में फरीद मोहम्मद, अल्लाहदीन, मोहम्मद शरीफ, अल्लाहदीन, मोहम्मद इस्हाक़, राजश्री बोहरा, इक़बाल रंगरेज, हमीम बक्स, पार्षद शाहबुद्दीन खान, सलीम, शेर मोहम्मद, पार्षद फरजाना बानो, किस्मत बानो, निखार खान, विकास चाण्डक, डॉ धर्मेंद्र गुर्जर,खुर्शीद अहमद आदि मौजूद थे।