हजरत घन शहीद पीर का 28वां उर्स मुबारक 21 को
जोधपुर। हर साल की तरह इस साल भी दरगाह हजरत घन शहीद पीर तुलसी कॉलोनी, कबीर नगर वालों का 28वां उर्स मुबारक दिनांक 21.12.2019 शनिवार को बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है। दरगाह मुजावीर हबीब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स मुबारक के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी 21.12.2019 शनिवार को शाम 8 बजे दरगाह शरीफ में चादर पेश की जाएगी। उसी दिन कुरानखानी होगी। वहीं बाद नमाज ईशा रात 8.30 बजे जोधपुर के मशहुर कव्वाल पगड़ीबन्द शौकत अंदाज एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया व कलाम पेश की करेंगे। दरगाह कमेटी द्वारा लंगर (प्रसादी) का प्रोग्राम रखा गया है। उसी दिन सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की जाएगी। उर्स को लेकर दरगाह कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। इस दौरान मुजाबीर हबीब खान, सोहिल खान, आमीर, सलाम, सलमान, अकरम, साजिद सभी कार्यकर्ता जुटे हुए है।