वार्ड 39 में विकास कार्यों का शुभारंभ
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने आज रातानाडा क्षेत्र के वार्ड 39 में विकास कार्यो का शुभारंभ किया।शहर विधानसभा के कई क्षेत्रों में विधायक मनीषा पंवार द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी क्रम मे आज मनीषा पंवार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा आज वार्ड 39 के अजीत कॉलोनी क्षेत्र में सडक़, सीवरेज व नाला निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया ताकि आम जन को बेहतर सुविधा मिल सके। इस कार्य के शुभारंभ से पूर्व स्थानीय निवासियों ने विधायक मनीषा पंवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया व आभार जताया कि वे पहली विधायक है जिन्होंने इस क्षेत्र की समस्या को समझते हुए पहले नाला निर्माण करवाया व अब सडक़ व सीवरेज की समस्या को हल कर रही है।इस अवसर पर शास्त्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, सर्राफा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त शर्मा, अजीत कॉलोनी के अध्यक्ष निरख मेहता, डॉ चन्द्र सिंह सांखला, इंद्र सिंह, अनिल मेहता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।