70 छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित

जोधपुर। स्वामी विवेकानन्द स्टुडेन्ट्स वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट एवं मां शारदामणि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अध्यात्मयोगी नन्दकिशोर शारदा के साधना केन्द्र मणिद्वीप शास्त्रीनगर में विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत 70 छात्राओं को प्रथम चरण में चार लाख आठ हजार पांच पांच सौ रुपए की छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए।मुख्य अतिथि उद्योगपति विकास बिडला ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मणिद्वीप से जो छात्रृवति मिल रही है वह अमूल्य है और जीवन निर्माण में सहायक है। मणिद्वीप से मिले ज्ञान व संस्कार से आपके अवगुण दूर हो जाएंगे एवं विपरीत परिस्थितियों में विचलित नहीं होगी। विशिष्ठ अतिथि छंवरलाल मूथा, शशि मूथा व किरण भण्डारी थे। स्वागत उद्बोधन में ट्रस्ट की अध्यक्ष बसन्ती मनिहार ने बालिकाओं को कहा कि मणिद्वीप में सरलतम से सरलतम ज्ञान है उस ज्ञान को सुनने से ही मनुष्य का जीवन परिवर्तित हो जाता है। प्रो. वीके भंसाली ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्पूर्ण हैं जिज्ञासा। यदि मनुष्य में जिज्ञासा पैदा हो जाती है तो उसका ज्ञान प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है एवं वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मंच संचालक राधा गुप्ता ने बताया कि यह ट्रस्ट कौमी एकता का प्रतीक है यहां हर कौम का व्यक्ति शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहा है। कार्यक्रम में डॉ. दीपक जोशी, किरण भंडारी, मधु आडवानी, चॉदकौर शारदा, सरस्वती शारदा, निकिता मानधना ने चैक वितरीत किये एवं इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button