नेटिव प्लांट के बारे में जानकारी दी
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब का सेव नेचर फॉर फ्यूचर जागरूकता कार्यक्रम गांगाणा रोड स्थित माउंट लिट्रा-जी स्कूल में बच्चों के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की ओर से वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. महेश सोलंकी ने नेटिव प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब पुराने समय में पेड़ों को किसी भी कारणवश काटा जाता था तो उसकी पूजा अर्चना व पेड़ों से अनुमति ली जाती थी तथा पेड़ों पर लगी हुई बेलों को देवी का स्वरूप माना जाता था। वेदों में लिखा गया है कि जब कोई व्यक्ति एक पौधा लगाता हे तो उसे दस पुत्रों के बराबर पुण्य मिलता है। क्लब सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसीपल कल्पना काबरा ने बच्चों व अध्यापकों को पर्यावरण संरक्षण व पशु प्रेम की शपथ दिलाई। काय्र्रक्रम में गुरमीतसिंह लोटे, शरद व्यास, राजेन्द्र पाल आर्य, व अन्य लोग मौजूद थे।