उम्मेद क्लब में कवि सम्मेलन 21 को
जोधपुर। उम्मेद क्लब में 21 दिसम्बर को क्लब परिवार व उनके सदस्यों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के बैनर का विमोचन एक कार्यक्रम में किया गया।क्लब के सचिव विनय कवाड ने बताया कि पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतिबद्वता को दोहराते हुए वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रवि जैन ने बताया कि सम्मेलन में विख्यात शायर व फिल्मी गीतकार राहत इंदोरी तथा हास्य व्यंग्य कवि डॉ. राम अकेला अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा हरियाणवी हास्य सरताज अनिल अग्रवंशी, श्रंगार रस की कवियत्री नैनिताल की गौरी मिश्रा, हास्य कवि दीपक सैनी, उज्जैन के अशोक भाटी अपनी-अपनी रचनाओ से सम्मेलन को यादगर बनाएंगे। जैन ने बताया कि क्लब सदस्य और उनके परिवार के लिए प्रवेश नि:शुल्क है लेकिन एंट्री टिकट लेना होगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल परिहार, पुलकित गुप्ता, रवि जैन व कार्यक्रम समिति के विपेन्द्र जैन, भरत कुचेरिया, सुधीर भंसाली, कपिल पटवा, आशीष उज्जवल श्रीमती रीटा सोनी सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे।