परिप्रेक्ष्य ने सामाजिक कुरीतियों पर किया कड़ा प्रहार
जोधपुर। विद्याश्रम स्कूल में शुरू हुए तीन दिवसीय फेस्टिवल किताबो में अजीत कॉलोनी स्थित महावीर पब्लिक स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।एमीएस व हैलन ओ ग्रेडी इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान तथा मैड्री के सहयोग से स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने ग्रीक प्ले परिप्रेक्ष्य के माध्यम से समाज में धर्म व रंगभेद के आधार पर विभाजन को रेखांकित किया। सामाजिक कुरीतियों को समाज व देश के विकास के लिए घातक बताते हुए उन्होने जाति भेद, लिंग भेद व धार्मिक भिन्नता को भी परिवार के लिए नासुर बताया। प्राचार्य स्वाति मेहता व शिप्रा बिश्वास अरोडा ने नाटक में विद्यार्थियों के मंचन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नाटक में कलाकारों ने मेकअप, स्पेशल इफेक्ट व फैंसी लाइटिंग का प्रयोग नहीं किया। केवल ऑडियो के माध्यम से अपनी बात कही जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक का संयोजक शिप्रा बिश्वास अरोडा के सान्निध्य में किया गया।