रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने जोधपुर शहर में चल रहे स्थाई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में अपार अव्यवस्थाएं पाई गईं। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार किए गए निरीक्षण के दौरान कबीर नगर, प्रथम पुलिया तथा 12वी रोड़ व बंगाली क्वार्टर स्थित रैन बसेरे में केयर टेकर के ही परिवार के सदस्य निवास कर रहे है। इन सभी रैन बसेरों में बिस्तर गंदे व फटे हुए तथा अपर्याप्त मात्रा में पाए गए व इन सभी में सफ ाईकर्मी तथा सुरक्षाकर्मी की कोई व्यवस्था नहीं है। सभी रैन बसेरों में मेडिकल बॉक्स में अपर्याप्त दवाइयां पाई गई। इन रैन बसेरों में रजिस्टरों का संधारण नियमानुसार नहीं होना पाया गया।निरीक्षण के दौरान सेल्टर मैनेजर तथा केयर टेकर को रैन बसेरे की साफ सफ ाई तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश प्रदान किए गए तथा रैन बसेरे में उपलब्ध रजिस्टर को नियमानुसार संधारित करने के भी निर्देश प्रदान किए गए।