बाबा रामदेव पुरस्कार समारोह के बैनर का विमोचन
जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा 28 दिसम्बर को सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिए जाने वाले बाबा रामदेव पुरस्कार समान समारोह के बैनर का विमोचन आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों द्वारा किया गया।संस्थान अध्यक्ष करणसिह राठौड़ ने बताया कि वृद्धाश्रम के सीताराम नागर, सुभाषचंद गुप्ता, ओमप्रकाश, हेमलता शर्मा, सरोज गहलोत, गंागादेवी ने बैनर का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्थान के कुशाल सांखला, रामनिवास सिंह भाटी, फिरोज काजी, राजू सांदड, पीटर हंस, सतीश गुणपाल, दीपक सोनी, बसंत भूतडा, भूपेद्र डांगी आदि उपस्थित थे।पुरस्कार को तीन केटेगिरी मे बांटा गया है जिसमें बाबा रामदेव लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान तथा बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार है। पुरस्कार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।