विकास कार्यों का लोकार्पण 22 को
जोधपुर। राउंड टेबल जोधपुर की ओर से काली बेरी अम्बेडकर नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पाक विस्थापित में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।राउंड टेबल जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष अनुतोष संचेती ने बताया कि स्कूल में तीन कक्षा कक्ष, टॉयलेट ब्लॉक, बाउंड्री वॉल तथा स्कूल के पुराने ब्लॉक के रिनोवेशन कार्यो का लोकार्पण 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से समारोहपूर्व किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकार, कार्यकर्ता व स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहेंगे।
- अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता एक से
जोधपुर। फाल्कन क्लब के तत्वावधान में पांचवीं अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट कप आगामी 1 जनवरी से वीरू क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगी। प्रतियोगिता ट्वेंटी- 20 नियमों के आधार पर नॉक आउट खेली जाएगी। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 28 दिसम्बर तक न्यू ईगल स्पोर्ट्स जुगलजी के पास या फाल्कन क्लब के पास जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में फाईनल खेलने वाली दोनो टीमों को रंगीन टी-शर्टस दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच के मैन आफ मैच, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट विकेटकीपर व बेस्ट फील्डर के ईनाम दाव पर होंगे। - पेंचक सिलाट सीनियर टीम में जोधपुर के चार खिलाड़ी चयनित
जोधपुर। तमिलनाडु के चेन्नई में फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (महिला व पुरुष) में भाग लेने वाली राजस्थान टीम में जोधपुर के चार खिलाड़ी चयनित हुए हैं।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष अब्दुल रजाक मोयल ने बताया कि सीनियर बालिका केटेगरी में पूजा चौधरी, अनीता चौहान तथा सीनियर मास्टर केटेगरी में मोहम्मद इकबाल मोयल व अब्दुल रज्जाक मोयल का चयन हुआ है। चारों ही खिलाडियों ने जयपुर में हाल ही में हुई राज्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। अब्दुल रजाक मोयल ने बताया कि पेंचक सिलाट एक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है। इस खेल में राजस्थान के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। - अस्पतालों के विकास कार्यों की समीक्षा
जोधपुर। संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक में जोधपुर के तीनों अस्पतालों की विकास एवं प्रगति से संबंधित कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में विधायक मनीषा पंवार भी उपस्थित थी।
संभागीय आयुक्त ने करीब ढाई घंटे तक चली विस्तृत समीक्षा बैठक में विशेष रूप से अस्पतालों की जरूरत के अनुसार किए गए विकास कार्यो के लिए आवष्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों व अटेन्डेण्ट की सुविधा के दृष्टिगत टॉयलटस, विद्युत व पानी, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं का भी पूरा करवाया जाए। बैठक में महात्मा गांधी चिकित्सालय में साईकिल स्टैण्ड के फर्श के निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर विचार विमर्श के दौरान संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में एस्टीमेंट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके एस्टीमेंट प्राप्त होने के बाद विधायक, सांसद अथवा राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी किसी भी कोष से लेने का प्रस्ताव दिया जाएगा। इसके अलावा जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार तथा अन्य मदों के बकाया भुगतान की स्थिति पर समीक्षा कर आवष्यक हिदायत दी गई। संभागीय आयुक्त ने स्वाईन फ्लु किट की 10 लाख रूपये राशि, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सिविल एवं विद्युत से हटवाए गए कार्यो के भुगतान नर्सरी वार्ड में ऑक्सीजन पाईप लाईन एवं एयर कम्प्रेसर स्थापित करवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन आवासीय चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टुडेन्ट का पेड इन्वेस्टीगेशन व पोस्ट एक्सचोयर हीटमेन्ट को आर एम आर एस के तहत निशुल्क किए जाने की अनुमति केयर को स्वीकृति प्रदान की। स्वाईन फ्लु योजना के तहत संविदा पर कार्यरत नर्स श्रेणी ग्रेड द्वितीय को मासिक पार्ट श्रमिक सहित विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा कर अनुमोदित कर दिए गए। पिछली बैठक में अनुमोदित किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी के तहत विभिन्न लंबित कार्यवाही के अलावा चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन पीपीपी मोड के स्थान पर राज्य सरकार को भिजवाए जाने की चर्चा की गई। तीनों चिकित्सालयों के लिए एक तकनीकी विशेषज्ञ को दी गई। अनुमति के आधार पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई। चिकित्सालय में गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए विधिक सलाहकार नियुक्ति संबंधी समीक्षा की गई। चिकित्सालय में विभिन्न पदों की संविदा पर नियुक्ति संबंधी अनुमोदन के लिए भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़, तीनों अस्पतालों के अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक आदि उपस्थित थे। - अटल रत्न सम्मान समारोह 22 को, प्रविष्ठयां आमंत्रित
जोधपुर। भारतीय अटल सेना की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश स्तरीय अटल रत्न सम्मान के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है।सेना के प्रदेश प्रवक्ता व महामंत्री एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि समाज सेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, गौ सेवा, पर्यावरण, बालिका शिक्षा, वकालात, रक्तदान, खेलकूद, सामूहिक विवाह सम्मेलन, कला, साहित्य, भजन गायन, लोक गीत गायन, वन्य जीव जंतु सेवा, लेखन, साहित्य, वकालात, दिव्यांग, मूक बधिर सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा। आवेदक अपनी प्रविष्ठियां प्रदेश कार्यालय महामंदिर स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसम्बर सांय 5 बजे रखी गई है तथा चयनित आवेदकों की सूचियां 22 दिसम्बर को सुबह 10 बजे कार्यालय में चस्पा कर दी जायेगी। प्रविष्टियों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा, अंकित पुरोहित, रमा शाह, सुनिल ओझा, कविता पारीक, पूनम पारीक एवं संजीव व्यास को लिया गया है।