एफडीडीआई और आफरी की कार्य प्रणाली की ली जानकारी
जोधपुर। पत्र सूचना कार्यालय कोलकाता द्वारा पत्रकार दल ने जोधपुर में आज फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट और शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर का दौरा किया। इस अवसर पर एफडीडीआई के उप प्रबंधक नीरज पचार ने पत्रकार दल को एफडीडीआई की गतिविधियों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने संस्थान में विभिन्न प्रकार के फुटवियर व वस्त्रों की डिजाइन के बारे में पत्रकार दल को अवगत करवाया। पत्रकार दल ने शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) की गतिविधियों और कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर आज शुष्क वन अनुसंधान संस्थान के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ बिलाससिंह ने पत्रकार दल को विभिन्न प्रभाग एवं सेल, परिषद एवं संस्थान के मुख्य प्रणोद क्षेत्र तथा शोधपरक विषयवस्तु, क्षेत्राधिकार के अंतर्गत वन क्षेत्र, वन आनुवंशिकी तथा वृक्ष प्रजनन प्रभाग व आफरी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों, कार्य प्रणाली और संस्थान की तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।