नील का बैडमिंटन टीम में चयन
जोधपुर। ड्रीम बैडमिंटन एकेडमी की प्रशिक्षु नील का चयन 20 से 24 दिसम्बर तक बैंगलोर में होने वाली अंडर-14 नेशनल टूर्नामेंट के लिए किया गया है।एकेडमी के निदेशक प्रियेश सोनी व नीलू कुमारी पंवार ने बताया कि अजमेर में सम्पन्न ट्रायल में नीलू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम में अपना स्थान बनाया। नील एकेडमी का नियमित प्रशिक्षु है तथा इंटरनेशनल प्लयेर प्रेमसिंह चौहान के सानिध्य में प्रेक्टिस करता है।