आज से लुढ़केगा पारा, कल से बढ़ेगी सर्दी

जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रही। इसके कारण रात का तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर, चूरू सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 10 डिग्री के ऊपर रहा। इससे सर्दी से कुछ राहत मिली। श्रीगंगानगर में तापमान 6.1 डिग्री रहा वहां कड़ाके की सर्दी रही। माउंट आबू में पारा 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। सोमवार से फिर से तेज सर्दी का मौसम शुरू होगा। सूर्यनगरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह सर्दी थी जिसके कारण शहरवासियों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। दिन चढऩे के साथ सर्दी का असर कम होता गया। दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ धूप निकली रही दोपहर में तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शाम ढलने के बाद मौसम में फिर से ठंडक घुलने लग गई। रात को सर्दी रही, जिसके कारण फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 12.4 और अधिकतम 24.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया वहीं बाड़मेर में रात का पारा 13.8 पर पहुंच गया और दिन का 27.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button