- इस बार होगी खादी ग्रामोद्योग एवं तकनीकी क्रांति थीम
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2020 तीन से 12 जनवरी को जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। जिला प्रशासन तथा उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस हस्तशिल्प उत्सव के लिए मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को नोडल एजेन्सी नियुक्त की गई है।
संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर के इस उत्सव की थीम राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के उपलक्ष्य में खादी ग्रामोद्योग एवं तकनीकी क्रांति रखी गई है। उत्सव के केन्द्रीय पंाडाल में संबंधित थीम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। स्टॅाल आवंटन पूर्व में ‘पहले आओ पहले पाओ‘ के आधार पर किया जा रहा है। उत्सव स्थल का मुख्य द्वार कल्पतरू सिनेमा के सामने गत वर्ष की भंाति ही रखा जाएगा। रेजिडेन्सी रोड व पालरोड पर सहायक द्वार होंगे। रेजिडेन्सी रोड, कल्पतरू रोड एवं बरकतुल्ला खां स्टेडियम की तरफ तीन आपातकालीन द्वारों की व्यवस्था रहेगी। उत्सव स्थल पर दुपहिया वाहन स्टैंड के लिए रेजिडेन्सी रोड, पाल रोड व बरकतुल्ला खां स्टेडियम के अंदर एवं कार पार्किंग के लिए कल्पतरू रोड एवं बरकतुल्ला खां स्टेडियम के अंदर व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि उत्सव स्थल पर 24 घंटे आग से सुरक्षा के लिए दो फ ायर ब्रिगेड नगर निगम की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए पर्यटन विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, पश्चिमी क्षेत्रीय संास्कृतिक केन्द्र, उदयपुर एवं अन्य स्त्रोतों के माध्यम से प्रतिदिन शाम को संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे तथा साथ ही अन्य राज्यों के पर्यटन विभागों के सौजन्य से कलाकारों की संास्कृतिक प्रस्तुतियां करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नोडल एजेन्सी एवं उनके द्वारा गठित संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की होगी।
- पुष्करणा सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम शुरू
जोधपुर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् जोधपुर शाखा के तत्वावधान में आयोजित पुष्करणा सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम का शुभारम्भहुआ। कार्यक्रम 29 दिसम्बर तक चलेंगे।
आयोजक परिषद शाखा महामंत्री अमरचन्द पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पुष्करणा सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, विभिन्न वर्गो में नृत्य, गायन और छोटे बच्चों की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। ये जनकवि गणेशलाल व्यास उस्ताद स्मृति मिनी ऑडिटोरियम सूचना केन्द्र मेें होगी। उन्होंने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम में 28 दिसम्बर तक पुष्करणा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट पुष्करणा समाज की क्लबवार टीमों के अनुसार नॉक आउट पद्धति से खेला जाएगा। कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 28 दिसम्बर से पुष्टिकर स्कूल में टीटी कोचिंग सेन्टर मेें आयोजित की जाएगी।
- जांगिड़ युवक-युवती परिचय सम्मेलन 29 को
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति की ओर से 29 दिसंबर को जांगिड़ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने बताया कि समाज के अधिकांश व्यक्ति अपने विवाह योग्य पुत्र-पुत्रियों के लिए सुयोग्य जीवन साथी तलाशते है। इस समस्या के समाधान के लिए यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवक-युवतियां अपने शिक्षा, परिवार, कार्य क्षेत्र व गौत्र सम्बन्धित सूचना एक ही मंच पर प्रस्तुत करेंगे। पूर्व में इसी समिति द्वारा सन् 2000 में इस प्रकार का आयोजन रखा गया था एवं युवक युवतियों की जानकारी पुस्तिका प्रकाशित की गई थी। इस अभियान में करीबन दो सौ के करीब फार्म भरे जा चुके है जिसमें जोधपुर सहित अलग-अलग प्रान्तों से मेल, व्हॉट्सएप और व्यक्तिगत रूप से फार्म प्राप्त हो रहे है। समिति की और से महिला संयोजक मीना शर्मा, मंजूलता शर्मा, महिला उपाध्यक्ष इन्दु शर्मा, महिला सहसचिव रेणु जांगिड़, महिला प्रकोष्ठ संयोजक रेखा शर्मा व मंजू शर्मा ने उत्साह पूर्वक सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अनेक फार्म जमा करवाए है।
- सर्विस एक्सीलेंस ऑनर भूराराम चौधरी को
जोधपुर। द एड्यूप्रिन्योर्स वेलफेयर सोसायटी (ईडब्ल्यूएस) द्वारा विद्यालय संचालकों एवं विद्यालय कर्मचारियों के लिए इस वर्ष दो वार्षिक सम्मान सर्विस एक्सीलेंस ऑनर एवं विद्यालय सेवा सम्मान संस्थापित किए गए है। इनमें से संचालकों को दिये जाने वाले सम्मान-सर्विस एक्सीलेंस ऑनर के लिए चयनित नाम की घोषणा कर दी गई है। द एड्यूप्रिन्योर्स वैलफेयर सोसायटी के सचिव प्रफुल कुमार टाक ने बताया कि वर्ष 2019 का सर्विस एक्सीलेंस ऑनर श्री सरस्वती बाल वीणा भारती विद्यालय सूरसागर के संचालक भूराराम चौधरी को प्रदान किया जाएगा।
Post Views: 49
Back to top button