लक्ष्य व विश्वास से सफलता निश्चित: पंचारिया

जोधपुर। भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित सीनियर व जूनियर वर्गों की प्रथम रीजनल भारत को जानो विजुअल व डिजिटल प्रतियोगिता माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में सम्पन्न हुई। प्रांतीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि राज्यसभा के मुख्य सचेतक नारायणलाल पंचारिया थे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है, दुनिया में भारत का सम्मान बढऩा इस तथ्य की पुष्टि करता है। प्रतियोगी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि यदि विद्यार्थी जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर, विश्वास के साथ प्रयास करें तो सफलता निश्चित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद् के राष्टीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने कहा कि देश के समक्ष उपस्थित चुनौतियों के समाधान की दिशा में भारत विकास परिषद् निरंतर क्रियाशील रहता हैं। भारत को जानो प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा प्रदान करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे पूर्व अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतियोगियों, अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। भारत को जानो प्रतियोगिता के राष्ट्रीय वाईस चैयरमैन राकेश सचदेवा ने प्रतियोगिता के नियमों व प्रारूप की जानकारी दी और बताया की प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता 7 चरणों में होगी। बिड़ला स्कूल समूह की निदेशक अर्चना बिड़ला कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय चैयरमैन संस्कार प्रद्युम्न कुमार जैन, राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, रीजनल मंत्री संस्कार, अनिल गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़, उपाध्यक्ष रामस्वरूप गर्ग, प्रांतीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री पदमा राम चौधरी, प्रांतीय वित्त सचिव रामाकिशन भूतडा़, महिला प्रमुख शोभा गौड़, कार्यक्रम सहसंयोजक राजीव दुबे, जोधपुर महानगर की सातों शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व दायित्वधारी सहित राजस्थान क्षेत्र के सात प्रांतों से सदस्यगण उपस्थित थे।प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. प्रभात माथुर व दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र के सात प्रांतों में वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग के सात-सात दलों के 28 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। राजीव दुबे क्विज मास्टर थे तथा मंच संचालन अनिल गोयल ने किया। दौलत राम सतपाल और सुन्दर लाल लख्वाणी प्रतियोगिता में निर्णायक रहे। प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर महानगर की जोधपुर मुख्य शाखा, जोधपुर मारवाड़, नन्दनवन, पावटा- मण्डोर, सरस्वती नगर, रातानाडा व मारवाड़ मथानिया ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button