शास्त्रीय संगीत ने किया मंत्र मुग्ध
जोधपुर। श्री श्याम मनोहर प्रभु मंदिर ट्रस्ट एवं श्री वि_लेश युवा परिषद चौपासनी के तत्वावधान में अखण्ड भूण्डलाचार्य वल्लभाचार्य के द्वितीय पुत्र मत्प्रभुचरण गुंसाई वि_लनाथ के 504वें छह दिवसीय प्राकट्य महोत्सव के अन्तर्गत शास्त्रीय संगीत गायक पं. राजेन्द्र वैष्णव की संगीत संध्या का आयोजन गोस्वामी मुकुटराय महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
ट्रस्ट की कार्यसमिति के प्रमुख सोहनलाल जैसलमेरिया ने राजेन्द्र वैष्णव का माल्यार्पण कर स्वागत किया व बाताया कि राजेंद्र वैष्णव ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत राग बिालास खानी तोडीे से की। बाद में राग केदार बिहार आदि रागों से छोटा ख्याल की अनुपम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन भैरवी में भजन से किया। वैष्णव के साथ हारमोनियम पर डॉ. अनूप पुरोहित, तबले पर कपिल वैष्णव, तानपुरे पर भावना व अनामिका ने संगति की। कार्यक्रम का संचालन वल्लभ सोनी ने किया। कार्यक्रम में श्याम व्यास, राधाकिशन थानवी, कनजी पुरोहित, परसराम खत्री, रमेश खत्री, श्रीनाथ मापारा सहित बडी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।