सरदार दून पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव ’मरूकांतार’ महावीर कॉम्प्लेक्स में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमके सिंघी ने किया जो कि सरदार स्कूल कें ही 1964-68 बैच के ही भूतपूर्व विद्यार्थी रह चुके है।
उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया। श्री ओसवाल सिंह सभा के प्रेसीडेंट प्रो. केएन भण्डारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का स्वागत आगाज आर्केस्ट्रा द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने अपने वाद्य यंत्रों और गायन से सभी दर्शकों में कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी। तत्पश्चात स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। वार्षिकोत्सव मरू प्रदेश की संस्कृति, सम्मानजनक राजशाही और शौर्य को प्रदर्शित करने वाला था। विद्यार्थियों के उज्जवल और ऊर्जावान नाटकीय प्रदर्शन ने दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। हाडी रानी और अमृता देवी विश्नोई के बलिदान के दृश्यों ने मातृभूमि के प्रति गौरवान्वित करवाया तो वही दूसरी तरफ रामदेवरा और मीरा बाई के नाट्याकंन ने भक्ति भावना से भाव-विभोर कर दिया। महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के साहस और त्याग को भी विद्यार्थियों ने बड़ी ही बारिकी से मंचित किया। घूमर, चरी, मंजीरा (तेरहताली) नृत्य और कठपुतली नृत्यों द्वारा हमारी समृद्व सांस्कृतिक विरासत और पंरपराओं को दर्शाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणगौर की सवारी और दीप प्रज्वलित घुड़ला नृत्य और कव्वाली गायन रहा।
प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही वार्षिक अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे सदन को भी ’हाऊस ऑफ द ईयर’ की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर का खिताब चिराग मदनलाल शाह को दिया गया। शिक्षण समिति के सचिव प्रकाश लूणिया ने धन्यवाद दिया। मंच संचालन आरती भगतानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button