चिकित्सकों ने लगाए चौके और छक्के

जोधपुर। रोजमर्रा की जिन्दगी में मरीजों की जांच कर दवाईयां लिखने तथा सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के हाथ में आज क्रिकेट का बल्ला था। उन्होने इस बल्ले का भरपूर उपयोग करते हुए मैदान में चौके व छक्कों की बौछार कर अपने छात्र जीवन की याद को ताजा कर दिया। उनके हर शॉट पर साथी चिकित्सकों ने खूब हूटिंग भी की। मौका था डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व क्रिकेटरों के स्नेह मिलन का। डीपीएस चौराहा स्थित वीरू क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच में देश-विदेश से आए चिकित्सकों ने उत्साह से शिरकत की।
आयोजक डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 1985, 87 व 90 में ऑल इंडिया इंटर मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट तथा पांच बार ऑल राजस्थान इंटर मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्य इंग्लैण्ड के डॉ. मनीष भारद्वाज तथा आस्ट्रेलिया के डॉ. प्रंशात की कप्तानी में 25 ओवर के मैच का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मनीष की टीम ने एक बॉल रहते जीत हासिल कर ली। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धु्रव शर्मा को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। उन्होने तीन विकेट लिए व एक कैच पकड़ा। साथ ही 27 रन का योगदान देते हुए मैच में एक छक्का भी लगाया। वहीं मैच में सर्वाधिक 37 रन बनाने वाले डॉ. मनीष परिहार को बेस्ट बैटसमैन के खिताब से नवाजा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने विेजेता व उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से तनात कम होता है। हर व्यक्ति को जीवन में स्पोर्ट्समैन स्परिट रखनी चाहिए। आयोजन से जुडे डॉ. गुलाम अली कामदार, डॉ. अनुराग गुप्ता, तथा डॉ. सुरेश सागर ने बताया कि मैच के बाद पारिवारिक गेट टू गेदर का आयोजन किया गया जिसमें साथी चिकित्सकों ने सपरिवार शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व क्रिकेटर अहमदाबाद के डॉ. प्रदीप चौधरी, बैंगलुरू के डॉ. संजीव मंगोली, उत्तरप्रदेश के डॉ. हरदेव सिंह, आबूरोड के डॉ. विक्रांत सक्सेना, रिटायर्ड हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद काटजू सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button