मेहनत और नियमित अध्ययन से सफलता संभव
जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर्स की विदाई को यादगार बनाते हुए एक से बढक़र एक प्रस्तुतियाँ दी।
गणेश वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सीनियर्स के मनोरंजन के लिए रोचक खेल तथा गीत संगीत का आयोजन किया गया। स्कूल के म्यूजिकल बैंड की रॉकिंग परफोर्मेंस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार ऑफ सेन्ट्रल एकेडमी का खिताब हैड ब्वॉय चिराग माथुर को दिया गया। वही स्टूडियस् स्टूडेंट का खिताब उर्वशी वैद और श्रेयांस तिवारी को दिया गया। इस मौके कंजिनियल, गोल्डन हार्ट व चार्मिंग अवार्ड भी दिए गए। हैड गर्ल उर्वशी तथा हैड ब्वॉय चिराग ने आभार व्यक्त करते हुए स्कूली जीवन के अनुभव साझा किए। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बंगा ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेहनत और नियमित अध्ययन से सभी परिक्षाओं में सफलता पाई जा सकती है।