न्यायमूर्ति शर्मा कल जोधपुर आएंगे
जोधपुर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति महेशचन्द्र शर्मा गुरूवार, 26 दिसम्बर को जोधपुर आएंगे।
न्यायमूर्ति 26 दिसम्बर को मरूधर एक्सप्रेस से सायं 6.40 बजे पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। शर्मा 27 को जोधपुर से नाकोड़ा जायेंगे व वहंा राजकीय छात्रावास का निरीक्षण करने के पश्चात जोधपुर पहुंचेगे व रात्रि को रूणिचा एक्सप्रेस से जयपुर प्रस्थान करेंगे।
- पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों एवं आम चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न अनुभाग स्थापित कर अधिकारियों को अनुभाग का प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
आदेश के तहत पंचायती राज संस्थाओं के संपूर्ण निर्वाचन कार्य का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं मोनिटरिंग कार्य के लिए अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार आरओ प्रकोष्ठ एवं एआरओ के रूप में कार्य के लिए अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय महीपाल कुमार को प्रभारी एवं नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती आकंाक्षा बैरवा को सहायक प्रभारी, मतदान एवं मतगणना दलों के गठन एवं नियुक्ति संबंधी कार्यवाही तथा मतदान दलों की रवानगी प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत यादव को प्रभारी तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक हनुमान सिंह गहलोत एवं जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता अखिल तायल को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ, टैन्ट, माईक, लाईट, भोजन, मतदान एवं मतगणना दलों की आवास व्यवस्था, विविध सामान्य व्यवस्थाओं के लिए जेडीए के आयुक्त मेघराजसिंह रतनू को प्रभारी एवं नगर निगम के उपायुक्त अनुराग भार्गव, जेडीए के उपायुक्त ओ पी विश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता राजकुमार माथुर एवं संबंधित विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।आदेश के तहत वाहन अधिग्रहण, आवंटन, पी ओ एल की व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (शहर प्रथम) श्रीमती सीमा कविया को प्रभारी तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडग़ुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र कुमार डंागा, जेडीए के मुख्य लेखाधिकारी तरूण कुमार सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतदान, मतगणना दलों, एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सोहनलाल शर्मा प्रभारी अधिकारी एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरूण पुरोहित एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विधि माध्यमिक शिक्षा ओमसिंह राजपुरोहित सहायक प्रभारी अधिकारी, रूट चार्ट, चैक पोस्ट, जोन निर्धारण एवं नक्शें तैयार करने के लिए अतिरिक्त कलेक्टर शहर-तृतीय अंजुम ताहिर समा को प्रभारी एवं निर्वाचन क्षेत्रानुसार संबंधित तहसीलदार सहायक प्रभारी, केन्द्रीय भण्डार, मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति व्यवस्था अनुभाग के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकाकरी विकास राजपुरोहित को प्रभारी तथा तहसीलदार एवं सहायक भू प्रबंधन अधिकारी चैनसिंह चम्पावत को सहायक प्रभारी अधिकारी, ईवीएम तैयारी, जांच व भण्डारण व्यवस्था के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित को प्रभारी अधिकारी तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ तकनिकी निदेशक हनुमानसिंह गहलोत को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार डाकमत पत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव मुकेश चौधरी को प्रभारी अधिकारी एवं जेडीए के उपायुक्त अनिल पुनिया को सहायक प्रभारी अधिकारी, पी ओ एल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाओं के लिए जिला रसद अधिकारी प्रथम को प्रभारी, जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी ओ पी हर्ष एवं ओ पी पुनिया को सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख शाखा एवं अतिरिक्त कलेक्टर शहर-तृतीय अंजुम ताहिर समा प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार भू प्रबंधन गोपीकिशन पालीवाल एवं संबंधित तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी, सील्ड अनसील्ड रेकार्ड प्राप्त करने के लिए कोषाधिकारी शहर संदीप संादू को प्रभारी एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी शहर कैलाशचन्द्र नाडोला, लेखाधिकारी तकनिकी शिक्षा रतन सिंह, वाणिज्यिक कर विभाग के ए ए ओ ग्रेड प्रथम श्रीकिशन परिहार, देवेन्द्रराज मेहता को सहायक प्रभारी अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक को सुविधा तथा सूचना उपलब्ध करवाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी उदयभानु चारण को प्रभारी एवं डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर जगदीश हटीला, वाणिज्यिक कर विभाग के ए सी टी ओ संजय बिश्नोई, ए सी टी ओ एन्टी विजन मुकेश गर्ग, अतिरिक्त कोषाधिकारी ग्रामीण हरिगोपाल राठौड़, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के उप निदेशक मेवाराम बलान को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।आदेश के तहत निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी प्रकोष्ठ के लिए भूजल विभाग के उमेशचंद खींवसरा को प्रभारी अधिकारी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम भंवरसिंह राजपुरोहित को सहायक प्रभारी अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, सूचना प्राप्त कर प्रेषित करने के लिए सहायक भू प्रबंधक अधिकारी श्रीमती अदिति पुरोहित को प्रभारी अधिकारी, उप पंजीयक द्वितीय रोहित कुमार, उपायुक्त नगर निगम स्वरूप सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, आवास व्यवस्था के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित को प्रभारी, तहसीलदार भू.अ. हनुमानराम चौधरी को सहायक प्रभारी, निर्वाचन संबंधी समस्त डाक के आवाक-जावक प्रकोष्ठ के लिए उप पंजीयक मिश्रीलाल झंवर को प्रभारी एवं तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार मदनलाल चौधरी को सहायक प्रभारी, संाख्यिकी सूचनाओं का संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना का संकलन एवं संप्रेषण के प्रभारी अधिकारी आर्थिक एवं संाख्यिकी विभाग के उप निदेशक मोहनराम पंवार तथा सहायक प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संाख्यिकी अधिकारी संजय जैन, पंचायत समिति तिंवरी के ब्लॅाक संाख्यिकी अधिकारी हुकमीचंद लखारा, संाख्यिकी सूचनाओं का संकलन एवं कंप्यूटरीकरण एवं प्रेषण के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक एच एस गहलोत को प्रभारी एवं जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौधरी को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव संबंधी समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापनों का संकलन के लिए सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय के उप निदेशक प्रमोद सिंघल को प्रभारी एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रीमती साक्षी पुरोहित को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं, मतदाता सूचियों की संपूर्ण तैयारी, संबंधित पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने आदि कार्यो के लिए पंचायत समिति क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदारी एवं विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। - सालाना उर्स कल
जोधपुर। हजरत फरासत अली रह.अ. उर्फ मियां पहलवान का सालाना उर्स गुरुवार को निहायत अकीदत व अहतराम से मनाया जाएगा।दरगाह के मुतवली मुनीर खां ने बताया कि हजरत फरासत अली रह.अ. उर्फ मियां पहलवान का सालाना उर्स 26 दिसम्बर को शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। मुनीर खां ने बताया कि सुबह 11 से सांय 4 बजे तक लंगर का आयोजन रखा गया है एवं तत्पश्चात दरगाह में देश में अमन चैन की दुआ के लिए चादर पेश की जाएगी। - नेमान अंतर विवि मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयनित
जोधपुर। आयरन स्पोटर््स अकादमी के प्रशिक्षु नेमान खान का अखिल भारतीय अतंर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन हुआ हैं। नेमान 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
अकादमी के कोषाध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि नेमान 91 से अधिक भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। कोच रूपसिंह के नियमित प्रशिक्षु नेमान के चयन पर अकादमी के अध्यक्ष महेश आर्य ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। - एक दिवसीय क्रिकेट मैच 27 को
जोधपुर। फाल्कन क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय कमलेश पुरोहित मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट मैच आगामी 27 दिसम्बर को मयूर चौपासनी स्कूल में खेला जायेगा।
प्रतिवर्ष होने वाला ये मैच फाल्कन क्लब के पूर्व कप्तान इंजिनियर कमलेश पुरोहित की याद में करवाया जाता है। ये मैच फाल्कन क्लब व शेष जोधपुर की टीमों के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता के प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। 50-50 ओवर्स के इस मैच में बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट बोलर, बेस्ट प्लेयर का इनाम भी दिया जाएगा। गत कमलेश पुरोहित ट्राफी सूरज-कृष्णा क्लब ने जीती थी।