विद्यार्थी-अध्यापक की थीम पर मनाया क्रिसमस
जोधपुर। जोधपुर अग्रवाल कपल क्लब के तत्वावधान में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया।क्लब के विवेक अग्रवाल ने बताया कि क्लब से भी सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थी-अध्यापक की थीम पर क्रिसमस मनाया। शुरूआत में क्लब के चार कपल ने अध्यापक-अध्यापिका का रूप धारण किया जिसमें नवीन मित्तल पीटीआई, पुष्पा मित्तल ड्रामा टीचर, विनीता अग्रवाल गणित अध्यापिका, कपिल बंसल सांइस टीचर, पार्वती बंसल ड्रांइग टीचर, अरूण सिंघल अंग्रेजी अध्यापक, अंजना सिंघल हिंदी टीचर व विवेक अग्रवाल ने मारवाडी टीचर को रोल निभाकर अपने अपने विषय में क्लब के अन्य सदस्य जो विद्यार्थी बने, उन्हें स्कूल की थीम पर पढ़ाया। कार्यक्रम में सांता क्लाज बने सदस्य ने टाफियां, गिफ्ट व भगवान अग्रसेन की मूर्ति व धार्मिक भजनों की सीडी भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उमेश लीला, मनीष जालानी, मनीष बंसल, सुरेश लीला, नलिनी बंसल, रूचिता जालानी, राज बंसल, रोशन सिंघल, सुनिता जालानी, यशपाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सतीश अग्रवाल सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे।