पदक प्राप्त कर जोधपुर लौटे खिलाडिय़ों का स्वागत
जोधपुर। इंडियन फायर सर्विस गेम्स में बेहतर प्रदर्शन कर जोधपुर पहुंचे खिलाडिय़ों का शास्त्रीनगर फायर स्टेशन पर सम्मान किया गया।
लखनऊ शहर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित हुए इंडियन फायर सर्विस गेम्स 2019 में देश के विभिन्न राज्यों से अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी ने भाग लिया। जोधपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा सहित राजस्थान से करीब 30 खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग लिया था। इसमें सीएफओ संजय शर्मा ने पिस्टल शूटिंग में ण्क सिल्वर मैडल जीता, जोधपुर नगर निगम के प्रकाश, कैलाश व एएफओ लोकेश ने सामूहिक ड्रील में कांस्य पदक के साथ ही रजत पदक भी जीते। कोटा की सीता चौपदार ने तैराकी में 3 स्वर्ण पदक के साथ ही, दौड़, बैडमिंटन एवं शाटपुट में 5 सिल्वर व 1 कांस्य पदक जीता। नगर पालिका केशोरायपाटन के नवदीप सिंह बग्गा व दुष्यंत श्रृंगी ने बैडमिंटन तथा तैराकी मे 1 सिल्वर व 1 ब्रान्ज मैडल जीते। वहीं प्राची शर्मा ने पिस्टल शूटिंग में 1 स्वर्ण, दौड़ मे 2 ब्रान्ज व महिला बैडमिंटन मे 1 सिल्वर पदक जीता। जयपुर की सीता खटीक ने 6 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रान्ज सहित 8 मैडल जीते। जयपुर की ही विमला ने 4 सिल्वर व 2 ब्रान्ज मैडल जीते। राजस्थान ने कुल 10 गोल्ड, 18 सिल्वर व 13 ब्रान्ज मैडल जीते। खिलाडिय़ों के जोधपुर पहुंचने पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन पर फायर कर्मचारियों द्वारा पदक विजेताओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।