शिविर में पांच सौ रोगियों की जांच
जोधपुर। लॉयंस क्लब जोधपुर शकुंतला एवं लॉयंस क्लब जोधपुर बेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आंखों का नि:शुल्क जांच एवं दंत रोग से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रामस्वरूप सोलंकी द्वारा किया गया।
अध्यक्ष रामनारायण चौहान ने बताया कि शिविर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया। शिविर में 325 लोगों के आंखों की जांच डॉ प्रदीप भट्ट ने की एवं चयनित 17 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन लॉयंस क्लब वेस्ट अस्पताल में किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर गोपाल गुर्जर ने 175 लोगों की दांतो की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपिका सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरके ओझा, श्रीकांत, अधिवक्ता वीरेंद्र चंदावत, दीपक, सुरेन्द्र एवं लॉयंस क्लब जोधपुर शकुंतला व लायंस क्लब जोधपुर बेस्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे।