जन जागरण अभियान का शुभारम्भ

जोधपुर। सालासर टायर पैलेस ने क्रिसमस एवं नववर्ष आगमन पर सेव फ्यूल, गो ग्रीन के प्रति वाहन मालिकों को जागृत करने के लिए जन जागरण अभियान का शुभारम्भ किया।सालासर टायर पैलेस के संयोजक जीडी मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना सेव फ्यूल, गो ग्रीन सपना साकार करने के लिए वाहन मालिकों को सेव पïयूल, गो ग्रीन के प्रति जाग्रत करने के लिए जन जागरण अभियान की शुरूआत की गई जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर 20 हजार पेम्पलेट बांटकर वाहन मालिकों गो ग्रीन का सन्देश दिया तथा अपने वाहनों में नाइट्रोजल हवा भरवाकर अच्छा माइलेज के लिए सन्देश दिया।मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए मात्र 300 रुपए में एक वर्ष तक अनलिमिटेड नाइट्रोजन हवा भरने की सुविधा प्रदान की जा रही है। नाइट्रोजन हवा से वाहनों को अच्छा माइलेज मिलता है। उन्होंने बताया कि सालासर टायर पैलेस व्हील एलाइमेन्ट क्षेत्र में जोधपुर संभाग के ग्राहकोंं के दिलों में अलग पहचान बनाने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की है। मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि एमआरएफ टायर द्वारा चलाई जा रही स्टाम्प गारन्टी योजना के तहत अब तक सबसे ज्यादा 1500 ग्राहकों का स्टॉम्प गारन्टी योजना तहत रजिस्टे्रशन कर सालासर टायर पैलेस टॉपर लिस्ट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button