रफी नाइट में गूंजे देशभक्ति व पुराने नगमे
जोधपुर। संस्कृति बाल सेवा संस्थान की ओर से संगीतमयी मोहम्मद रफी की पुराने नग्मों की सुरमई सांझ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।संस्थान के सचिव सागर छंगाणी व उप कोषाध्यक्ष मनजीत चौहान ने बताया कि सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में संगीतमयी मोहम्मद रफी की पुराने नग्मों की सुरमई सांझ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में असफाक रंगरेज, डॉ. शैलेन्द्र बिस्सा, मोहम्मद आरिफ, रागीनी चौहान, शकुंतला देवी, रश्मि निसाद, शिवानी दुबे, रीना बिस्ट ने पुराने नगमे सुनाकर श्रोताओं को साथ साथ गाने पर मजबूर कर दिया व नग्मों व गीतों पर खचाखच भरे ऑडिटोरियम के श्रोता झूम उठे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्थान की अध्यक्ष सुनिता शर्मा, गुरु गोविंद कल्ला, महेश पंवार, भारतीय अटल सेना के प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा, संजीव व्यास, अंकित पुरोहित, पूनम पारीक, सुनील ओझा, अमित व्यास, संजू व्यास, सोनू जेठवानी मौजूद थे। अतिथियों ने सभी गायक कलाकारों का व भामाशाहों को माला, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निजामुदीन, रसीद चाचा, दिलीप शर्मा, जयगोपाल पुरोहित, सलीम, राजू कादरी, कमलेश पुरोहित, श्रीकांता व्यास, सुशील व्यास, किशन पंवार, तैयाब रंगरेज, आनंद पुरोहित सहित बडी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे। मंच का संचालन आनंद कल्ला ने किया। अंत में मनजीत चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।