जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दिखाया दम-खम
जोधपुर। लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा एकता वैष्णव ने 28वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रतिस्पर्धा जोधपुर में चैनपुरा स्टेंडियम में हो रही हैं। छात्रा एकता नियमित रूप से विद्यालय में प्रशिक्षक गौरव परिहार एवं अरविंद कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करती है। खेल विभागाध्यक्ष डॉ. डीएस संधू ने छात्रा एकता को उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विद्यालय एवं लक्की शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एसएन कच्छवाह ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राए समय-समय पर जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक में अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन करते है जो विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।