सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न
जोधपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को विधि संकाय डीन प्रो. चंदन बाला और प्रो. सुनील आसोपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. केआर मेघवाल की अध्यक्षता में कोमल राजपुरोहित ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात् भावना चौधरी ने सात दिवसीय कैम्प का परिवेदन दिया। इस अवसर पर निराली गौड़, दिनेश चौधरी, अनिल, विक्रम सिंह, प्रवीण पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रो. चंदनबाला ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रो. आसोपा ने बच्चों को एनएसएस में हो रही हर गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेने को कहा। कार्यक्रम के अंत में सुदर्शन चौधरी ने विधि संकाय एनएसएस परिवार की तरफ से अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।