बीआर बिडला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कल
जोधपुर। बीआर बिड़ला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘आरोह’ 28 दिसम्बर को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय प्रांगण में जोर-शोर से चल रही है। स्कूल की निदेशक डॉ. नेहा बिडला ने बताया कि प्राइमरी विंग का वार्षिकोत्सव 28 दिसम्बर को सुबह 9 बजे स्कूल प्रांगण में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि डीसीपी जोधपुर वेस्ट प्रीति चन्द्रा होगी तथा पूर्व पार्षद सीमा माथुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। उन्होंने बताया कि सीनियर कक्षा को वार्षिकोत्सव 28 दिसम्बर को सायं 5 बजे स्कूल प्रांगण में मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीपति गोपाल कृष्ण व्यास होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएनएल के सीनियर जीएम पंकज भंडारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के तहत एक ओर भारत की संस्कृति की सुगंध रूह को महकाती प्रतीत होगी, वहीं दूसरी ओर देश की उन्नति में युवाओं की जीजीविषा की कहानी बयां की जाएगी।