स्कूली वुशु नेशनल में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने जीते 3 पदक
जोधपुर। लुधियाना पंजाब में आयोजित 65वें स्कूली नेशनल वुशु प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक अर्जित किए जिसमें चिरांगी चौहान ने स्वर्ण पदक, अमन चौधरी ने रजत और मोनिका ने कांस्य पदक प्राप्त किए। जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि चिरांगी चौहान ने 65 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण मोनिका ने 45 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए। अमन चौधरी ने 70 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय केंद्र पर कोच विनोद आचार्य के नियमित प्रशिक्षु है। इससे पूर्व भी स्कूली नेशनल अंडर-17 में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था। राजस्थान महिला टीम इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। राजस्थान टीम के कोच ललित कुमार थे। खिलाडिय़ों के जोधपुर पहुंचने पर स्टेशन पर राजस्थान मुक्केबाजी संघ के संयुक्त सचिव हेमंत शर्मा सेवानिवृत्त आरपीएस अधिकारी प्रेम सिंह चौहान, जोधपुर वुशु संघ के पदाधिकारियों ने स्टेशन पर खिलाडिय़ों को माला पहनाकर सम्मानित किया।