डिस्कॉम ने दो अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम में प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत जोधपुर जिला वृत्त ने दो कृषि उपभोक्ता के दो अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। अधीक्षण अभियंता जोधपुर जिला वृत्त पीएस चौधरी ने बताया कि गत दो दिन में जिला वृत्त के अधीन क्षेत्र में 421 सतर्कता जांच की गई, इसमें 254 विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इससे 39 लाख 67 हजार की राशि का राजस्व निर्धारण किया गया। अभियान के दौरान कनिष्ठ अभियंता भड़ला व तकनीकी कर्मचारियों द्वारा कृषि उपभोक्ता मालाराम पुत्र नेनुराम गांव मुडकिया के यहां सिंगल फेज आपूर्ति से थ्री फेज आपूर्ति में बदलने का एक ट्रांसफार्मर जब्त किया व 1 लाख 20 हजार रूपये जुर्माना लगाया व कृषि उपभोक्ता गोपालसिंह पुत्र पदमसिंह गांव बारू के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई व एक 40 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया गया व 2 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में इस वित्तीय वर्ष में माह अप्रेल 2019 से नवम्बर 19 तक 2 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रकरणों में जुर्माना राशि नहीं जमा कराने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत सम्बन्धितों के विरूद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।