गौशाला मैदान में होगा मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश अनुसार गौशाला स्पोट्र्स कांप्लेक्स में खेल सुविधाओं के विस्तार व विद्यमान सुविधाओं के उन्नयन के लिए एक परियोजना तैयार की गई है जिसके तहत तीन सौ पचास लाख रुपए की वित्तीय राशि से एक नवीन इंडोर मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जाएगा।एडीएम सिटी सीमा कविया ने बताया कि इस मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण से जिमनास्टिक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल व टेबल टेनिस के नियमित प्रशिक्षण के साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। एडीएम सिटी सीमा कविया ने बताया कि मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण के साथ ही 37 लाख रुपए की लागत से गौशाला स्पोट्र्स कंापलेक्स में स्थित बास्केटबॉल के मैदान के दोनों कोर्ट सिंथेटिक किए जाएंगे जिससे बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि मल्टीपरपज इंडोर हॉल के साथ बास्केट बॉल के मैदान के दोनों कोर्ट सिंथेटिक किये जाने के कार्य की परियोजना में 50 प्रतिशत की लागत जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा व 50 प्रतिशत की लागत शाला क्रीडा संगम समिति की होगी। वर्तमान में परिसर में 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, फुटबॉल, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस टेबल, स्क्वैश, स्केटिंग के साथ लाइन हॉकी कि खेलों के नियमित प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध है इसी के साथ वाकिंग पाथ, इनडोर आउटडोर गेम, चिल्ड्रंस प्ले एरिया, स्टीम बाथ, हाइड्रो थेरेपी आदि व्यायाम सुविधाएं भी उपलब्ध है।संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बताया कि शाला क्रीडा संगम विकास समिति द्वारा 2.13 लाख रूपये की वित्तीय राशि सेे सीसीटीवी कैमरे व फुटबॉल मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक व वॉक पथ के बीच रेलिंग लगाने के लिए 5.06 लाख की वित्तीय राशि की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार इन कार्यो के लिए स्थानीय खेल विशेषज्ञ महेश शर्मा का सहायोग लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button