मोहम्मद साजिद का उमराह यात्रा से सकुशल लौटने पर द उम्मेद में भव्य स्वागत
- हैल्पिंग हैण्ड्स संस्था के सरपरस्पत व मारवाड़ी मुस्लिम लोहारान समिति के युवा सचिव मोहम्मद साजिद का भव्य स्वागत
जोधपुर। ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति, हैल्पिंग हैण्ड्स संस्था के सरपरस्पत व मारवाड़ी मुस्लिम लोहारान समिति के युवा सचिव मोहम्मद साजिद अपनी शरीके हयात शहनाज बानो के साथ समाजसेवी व द उम्मेद एच.ओ.डी. विश्वजीत सिंह चम्पावत, मेसडेस संस्थान अध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास, ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, सरपरस्त सैयद इकराम अली, रकमा प्रदेश सलाहकार शौकत अली लोहिया, प्रदेश सचिव मेहबुब हुसैन, जमील अहमद कुरैशी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम, अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी, मोहम्मद युसुफ चैधरी, मोहम्मद आदिल, इलियास मोहम्मद, कफील अहमद, सैयद मन्सुर अली, मुराद खान कायमखानी, फिरोज फेम, मोईन अख्र लोहिया, मोहम्मद जैद लोहिया सहित सैकड़ों लोगों की मौजुदगी में सउदिया अरबिया स्थित मक्का मोअज्जमा से उमराह व मदीना मुन्नवरा की धार्मिक यात्रा से अल- राज टुर्स द्वारा सकुशल लौटने पर बनाड रोड स्थित द उम्मेद में निशाने यादगार, मारवाड की परम्रानुसार मारवाडी साफा, फुलों द्वारा गुलपोशी व शाॅल ओढ़ाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया।
रकमा प्रवक्ता कफील अहमद ने बताया कि अल- राज द्वारा जत्थे में गये उमराह यात्रियों को मक्का व मदीना में ग्रीन केटेगरी की रिहाइशगाह, उमराह अदा करने की मुकम्मल रहनुमाई, घर जैसा खाना, जियारतें, लोकल सिम सहित लाण्ड्री की व्यवस्था के साथ ही सभी सुविधाओं मुहैया करवाई गई। उमराह जत्थे में जाने वाले जियारिन मोहम्मद साजिद ने कहा कि मक्का मोअज्जमा में रहकर काबे का तवाफ करने के साथ ही यह के धार्मिक स्थलों हरम शरीफ, मक्का मस्जिद, मस्जिद रियाय, मस्जिदे जिन्न, मस्जिदे तौआ, मस्जिद कैफ, मस्जिदुल कवश, मस्जिदे नमरा, अशिया मस्जिद, जन्न्तुल माला (कब्रिस्तान), मीना, अरफात का मैदान, कुर्बानगाह, जमरत (शैतान की जगह), अबे जम-जम पीना, सफ-मरवा में दौड़कर सई, मदीना मुनव्वरा में हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम के रोजा-ए-मुबारक पर दुरूदो सलाम के साथ मस्जिदे हरम, मस्जिदे नबवी, मस्जिद ए जममा (ईदगाह), मस्जिद ए जुम्मा, मस्जिद ए किबलेतेन, मस्जिद ए कुबा, जन्नतुल बकी, उस्तवाना हन्नान, उस्तवाना आयशा, उस्तवाना अली रूबाबा, उस्तवाना वफुद, उस्तवाना हीरश, उस्तवाना तहजुद सहित समस्त धार्मिक स्थलों की जियारत बहुत ही नजदीक से अच्छे से करने का सुअवसर मिला। समाजसेवी व द उम्मेद के एच.ओ.डी. विश्वजीत सिंह चम्पावत ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है कि मक्का मोअज्जमा व मदीना मुनव्वरा से लौटे मोहम्मद साजिद भाई घर जाने से पहले हमें उनकी गुलपोशी करने का मौका मिया और हमें अपनी दुआओं में शामिल कर हमें एक छोटा-सा मौका देकर हम सभी की कामयाबी के लिये अपने दुआएं की।
उमराह से लौटने पर मारवाड़ी मुस्लिम लोहारान कौम पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद, शकुर मोहम्मद, शम्मीउल्लाह, गुलाम मोहम्मद, अयाज खान, मुन्ना भाई, हैदर अली लोहिया, मोहम्मद सद्दीक, अब्दुल शकुर, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अरफात, मोहम्मद आरिफ, जहीरूद्दीन, अल्लादीन, मोहम्मद जाकिर, सिकन्दर खान, आयशा बानो, मोहम्मद समीर, अर्शी नाज, मोहम्मद सकील, मोहम्मद वकील, मोहम्मद अमन, सरफराज, मोईन अख्तर सहित मोहल्लेवासियों ने दुनिया में अमन-चैन के लिए व उमराह से सकुशल लौटाने पर दुआएं की।