सेवा भारती कैलेंडर 2020 का विमोचन
जोधपुर (सेवा भारती न्यूज)। सेवा भारती हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र टीम व मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद अतीक व प्रधान सम्पादक गुलाम मोहम्मद एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा नव वर्ष 2020 के कैलेंडर विमोचन किया। उप सम्पादक मोहम्मद नजरूद्दीन ने बताया कि कैलेंडर से लोगो को राजस्थान की छुट्टिया, भारतीय व्रत एवं त्यौहार एवं उर्दु तारीख व उर्स की जानकारी का विवरण जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से कैलेंडर 2020 विमोचन किया गया और कैलेंडर में चित्र लगाए है जिसके माध्य्म से राष्ट्रीय एवं धार्मिक आयोजन का चित्रण के माध्यम से दर्शाया गया है यह कैलेंडर सभी को नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। कैलेंडर विमोचन के अवसर पर सभी गणमान्य नागरिकगण व साथीगण सहित समाजबन्धु उपस्थित थे।