प्रियंका गांधी के साथ दुव्र्यवहार की निंदा की
जोधपुर। शहर जिला कांग्रेस की पूर्व जिला सचिव एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य रानी मेहता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर वहां के पुलिस के अधिकारियों द्वारा की गई धक्का-मुक्की, बदसलूकी एवं गर्दन पकडकऱ धकेलने की घटना की तीव्र शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष और जनता की आवाज को कुचलने की उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार की यह कार्यवाही घृणित ही नहीं शर्मनाक भी है और अति निंदनीय भी है। मेहता ने कहा कि यह प्रियंका गांधी का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने शासन के इशारे पर पूरे कांग्रेस व विपक्ष के साथ अलोकतांत्रिक एवं असहनीय बर्ताव किया है, जो किसी भी सूरत में सहनीय नहीं है।
- 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
जोधपुर। दो बार तिथियां संशोधन के बाद भी जिले में प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं बोर्ड के आवेदन भरने में स्कूलें पीछे हैं। जिले में अभी तक 84.7 प्रतिशत स्कूलों ने ही आठवीं बोर्ड के पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन भरा है, जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने इस तिथि को पूर्व में 26 दिसंबर किया था, लेकिन इस दौरान करीब 80 फीसदी स्कूलों ने ही आवेदन किया था और अब इस तिथि के दो दिन बाद भी चार प्रतिशत स्कूलों ने आठवीं बोर्ड के आवेदन भरे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
आठवीं बोर्ड प्रभारी मूलसिंह चौहान ने बताया कि जिन स्कूलों ने अभी बच्चों के आवेदन नहीं भरे हैं, वे जल्दी इस प्रक्रिया को पूरी कर लें। ताकि समय पर इसकी सूचना संकलित की जा सके। डाइट प्रिंसिपल रमा आसनानी ने बताया कि परीक्षा आवेदन के समय परीक्षार्थी का फोटो और हस्ताक्षर मिलान करने के बाद और तृतीय विषय का सही चयन करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा। वहीं प्राथमिक शिक्षा अधिगम मूल्यांकन पांचवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन भरने के साथ उनके परीक्षा शुल्क निजी स्कूलों को पूर्व सत्र की तरह ब्लॉक के सीबीईओ कार्यालय में जमा करवाना होगा। यह शुल्क सीबीईओ कार्यालय के मार्फत डाइट में जमा किया जाएगा। - अमित शाह की सभा की तैयारियां जोर-शोर से
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से तैयारिया शुरू कर दी है। अमित शाह की जोधपुर में 3 जनवरी को जनजागरण सभा होगी। कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मन्दिर के केशव परिसर में होने वाली इस सभा के लिये भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अलग-अलग व्यवस्था समितियों का गठन किया।
जिलाध्य़क्ष देवेन्द्र जोशी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय जनजागरण अभियान के अन्तर्गत जोधपुर में 3 जनवरी को जनजागरण सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिये विधानसभावार एवं मण्डल, मोर्चावार प्रभारी नियुक्त किये गये है। यह सभी प्रभारी अमितशाह की बैठक को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर प्रचार-प्रसार करेंगे। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में लालसागर मण्डल का प्रभारी जगत नारायण जोशी को बनाया गया। महामन्दिर मण्डल में पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, राईकाबाग मण्डल में अशोक व्यास, पावटा मण्डल में राजेन्द्र बोराणा प्रभारी होंगे। इसी प्रकार शहर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्रीनगर मण्डल में उपेन्द्र दवे, रातानाड़ा मण्डल में नाथूसिंह, खाण्डा फलसा मण्डल में कमलेश पुरोहित त्रिपोलिया मण्डल में शैलेन्द्र भण्डारी प्रभारी होंगे। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में मसूरिया मण्डल में सुभाष गहलोत, चौपासनी मण्डल पवन आसोपा, प्रताप नगर मण्डल में मेघराज लोहिया, सूरसागर मण्डल में राजेन्द्र बोहरा होंगे। इसी कड़ी में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में विधायिका श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, शहर विधानसभा में विधानसभा प्रत्याशी अतुल भंसाली एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में शम्भुसिंह खेतासर अपने-अपने क्षेत्र में समन्वयक के रूप में कार्य देंगे।
संभाग मीडिया प्रभारी अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने शाह की प्रस्तावित सभा के लिये मोर्चा में भी अलग-अलग प्रभारी बनाये गये है। इसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा में मुकेश लोढा, महिला मोर्चा में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा राजस्थान वनिता सेठ, अल्पसंख्यक मोर्चा में रशीद अब्बासी, अनुसूचित जाति अमरलाल वर्गी, अनुसूचित जनजाति मनोज डगला, किसान मोर्चा पूर्व पार्षद लक्ष्मण चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनजागरण सभा कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मन्दिर केशव परिसर में 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महेन्द्र मेघवाल, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला सहित अनेक पदाधिकारियों ने जनजागरण स्थल का अवलोकन किया। प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने जनजागरण सभा को सफल बनाने के लिये तैयारियों में जुटने का आव्हन किया। - वैष्णव समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से
जोधपुर। वैष्णव मारुति क्लब के तत्वावधान में वैष्णव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से न्यू रेलवे मैदान पर खेली जाएगी।आयोजनकर्ता लवजीत वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज की 16 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें जेके एंटरप्राइजेज बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के पास एवं ममता मैचिंग सेंटर महामंदिर पर अपनी प्रविष्टियां 8 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के सभी मैच 20- 20 ओवर के होंगे, प्रतियोगिता में रंगीन पोशाक आयोजकों द्वारा दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। - अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता एक से
जोधपुर। फाल्कन क्लब के तत्वावधान में पांचवीं अजय व्यास मेमोरियल क्रिकेट कप 1 जनवरी से वीरू क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगा। टी-20 पैटर्न पर नाक आऊट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में किमायती कंपनी की बॉल आयोजकों की ओर से दी जायेगी। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 28 दिसम्बर तक न्यू ईगल स्पोर्ट्स के पास या फाल्कन क्लब के पास जमा करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में फाईनल खेलने वाली दोनो टीमों को रंगीन टी-शर्टस दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच के मैन आफ मैच, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर के ईनाम दाव पर होंगे।