नववर्ष 2020 का शुभारंभ हनुमंत आराधना से
जोधपुर। माहेश्वरी महिला संगठन (पूर्वी क्षेत्र) जोधपुर द्वारा नव वर्ष के मंगलमय आगमन के उपलक्ष में सामूहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 108 आसन लगवाकर रखा गया है।संगठन अध्यक्ष सुशीला बजाज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में 31 दिसंबर 2019 को प्रात: 12.01 बजे सूरसागर महंत परमहंस रामप्रसाद माहाराज के द्वारा दीप प्रज्जवलन से होगा। शहर कीं विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा बालाजी महाराज के श्रीचरणों में भव्य दरबार के सन्मुख बैठकर पाठ किया जाएगा। सचिव गीता सोनी ने बताया कि इस अवसर पर मोती चौक रामद्वारा के महन्त रामरतन महाराज एवं रामौला रामद्वारा के उत्तराधिकारी संत हनुमान महाराज भी कथा में पधारकर आशीर्वचन देंगे। उपाध्यक्ष बबीता चाण्डक, कोषाध्यक्ष सुनीता डागा ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्णआरती रात्रि 12.01 बजे नववर्ष 2020 के आगमन के समय संत महात्मा की उपज्ञिस्थति में होगी। सह सचिव ललिता धूत ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांय महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों में मण्डल की संजू सोनी, सुनिता लढ्ढा, अलका सोनी, राजकुमारी, रेणू चाण्डक, भगवती बूब, मनीषा मंूदडा, निर्मला सोनी, रमा कपूरिया, सरोज मूंदडा, वीणा सोनी सहित संगठन की अनेक महिलाएं लगी हुई है।