विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ विनायकिया सम्मेलन सम्पन्न
जोधपुर। विश्व प्रसिद्ध जीरावला तीर्थं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रथम सम्मेलन में कड़ाके की ठंड के बावजूद देशभर से हजारों की संख्या में विनायकिया भाईपा परिवारों ने शिरकत कर एकता का परिचय देते हुए सम्मेलन की भव्य शोभा बढ़ाई। विनायकिया भाईपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि जीरावला तीर्थं में प्रथम अधिवेशन में नवकारसी बाजे गाजे से श्रावक बाबूलाल पूनमचंद लाभार्थी परिवार के साथ देवदर्शन परमात्मा स्नात्र महोत्सव, प्रभु आरती, स्वागत गीत, विनायकिया भोजन मंडप का उद्घघाटन विनायकिया परिवार के इतिहास की जानकारी, सम्मेलन का उद्देश्य, भक्ति भावना, लाभार्थी परिवार का व अन्य अतिथियों का बहुमान, कुलगुरु आदेश्वर भाई उदयपुर द्वारा विनायकिया गोत्र का परिचय दिया गया।भाईपा के मूलचंद ललित विनायकिया ने बताया कि द्वितीय दिवस टैलेंट हंट शो मैजिक शो वार्षिक साधारण सभा में नवगठित कार्यकारिणी पदाधिकारी अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श प्रभु आरती, नव वर्ष नव संकल्प व सम्मेलन की मधु यादों व जय जिनेंद्र के अभिवादन के साथ पुन: अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया। सम्मेलन में लाभार्थी परिवार विनायकिया परिवार संघ की ओर से सभी से क्षमा याचना करते हुए आभार जताया गया। सम्मेलन में कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान अन्य कई राज्यों से भारी संख्या मे सहभागिता निभाई।