स्वच्छ व सफाई अभियान चलाया
जोधपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मरूधर केसरी नगर विकास समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया। निगम वार्ड नम्बर-4 के सफाई निरीक्षक नंदकिशोर धारू के मार्ग निर्देशन में मुख्य रोड़ व आंतरिक सडक़ों के दोनों ओर जेसीबी से बबूल व झाडिय़ा हटाई गई व सडक़ों की सफाई की गई। इस क्षेत्र से तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर व ट्रोले से कचरा हटाया गया। समिति सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि मरुधर केसरी नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश भदरेचा, उपाध्यक्ष सय्यद मंसूर अली, शीतल राज भंसाली, सचिव रूपाराम जयपाल, सह-सचिव रमेश तातेड़, कार्यकारिणी सदस्य उदाराम चौधरी, मनोज बोराणा, अशोक लाहोटी, ज्ञानेश्वर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष महेश बोराणा, सदस्य बाबूलाल पूनिया, रेवतराम सुथार, डॉ राजाराम पटेल, डॉ. राजेन्द्र सिंघवी, मोतीराम पटेल आदि द्वारा उपस्थित रहकर सहयोग किया।