गौशाला में 1100 किलो सूखा चारा दिया

जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद की गौ सेवा व समाज सेवा प्रकोष्ठ व भारतीय अटल सेना, धार्मिक सामाजिक मंच के तत्वावधान में गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव व्यास ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद की गौ सेवा व समाज सेवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मलमास को देखते हुए चांदपोल चौका उपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित शारदा गौशाला में गौभक्त सागरिया बाबा के आशीर्वाद और श्यामसुंदर व्यास, गिरधारीलाल सोनी के सानिध्य में 1100 किलो मंूगफली का सूखा चारा, गुड, चने की दाल व रोटियां गायों को खिलाकर व गौशाला में देकर गौ सेवा की गई। इस अवसर पर महिला मंडली की अनुसूया व्यास, उषा व्यास, शीतल पुरोहित, उमा व्यास, उषा बोहरा व मिनाक्षी हर्ष द्वारा भजन गायन किया गया तथा व पं. विजयदत्त पुरोहित व पं. ओमश्रीराम के सानिध्य में हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।कार्यक्रम में गुरु गोविंद कल्ला, सूर्यप्रकाश मिश्रा, सुनिल ओझा, अंकित पुरोहित, पप्पुराम, जयगोपाल पुरोहित, दर्शन मूथा, पूनम पारीक, कविता पारीक, शेखर पारीक, दीनदयाल पुरोहित, संदीप व्यास, मिनाक्षी व्यास, बद्रीनारायण हर्ष, दिनेश जोशी, दिनेश पारीक, मंजीत चौहान, तेजराज मंत्री, आकाश भाटी, जया थानवी, भुवनेश थानवी, राजनारायण छंगाणी, मोहननारायण सोनी, ओमप्रकाश जोशी, गोपीकिशन व्यास, दीपाराम, राजलक्ष्मी पुरोहित, डॉ. गोविंद कुमार, मनु पुरोहित, राजू जैन, संतोष चाण्डा, सरिता जोशी, संदीप हर्ष, मेघा हर्ष, सरला सोनी, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, राजू बोराणा, बाबुडी चाण्डा सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button