सूर्यनगरी की बेटीयां टीना व हेमा, आशना के जोधपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत
- मिस एण्ड मिसेस इण्डिया इन्टरनेशनल-2020 का खिताब जीतकर
जोधपुर। जोधपुर की टीना सिंह ने चण्डीगढ़ में आयोजित मिस एण्ड मिसेस इंडिया इन्टरनेशनल- 2020 का खिताब जीतकर सूर्यनगरी का नाम गौरन्वित कर मंगलवार को सुबह जोधपुर पहुँचने ढोल, नगाड़ो, फूल-मालाओं से भव्य स्वागत गया। नौशाद अन्सारी ने बताया कि मिस एण्ड मिसेस इंडिया इन्टरनेशनल 2020 प्रतियोगिता में भाग लेकर सूर्यनगरी के तीनों बेटियों के मंगलवार को सुबह जोधपुर पहुंचने पर ढोल-नगाड़ो, फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। चण्डीगढ़ में सूर्यनगरी का नाम रोशन कर मिस एण्ड मिसेस का खिताब जीतकर कर टीना सिंह, हेमा, आशना साँखला के मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचने पर फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी सहित कई सामाजिक संगठनों व राजस्थानी कॉमेडी के बादशाह पपिया व उनकी पूरी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ऋषि फिटनेश सेन्टर के डायरेक्टर भवनेश जांगिड़, प्रदीप बारासा, अनिल आचार्य सहित पूरी टीम मौजूद थी।