एम्पियर व्हीकल्स की 23 नई डीलरशिप

  • इलेक्ट्रिक वाहनों के नेटवर्क का दायरा बढ़ाया
    जोधपुर। ग्रीव्स कॉटन की पूर्ण स्वाशमित्व वाली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अनुषंगी, एम्पियर व्हीकल्स ने सितंबर 2019 से अब तक देश भर में 23 नई डीलरशिप के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन के वितरण नेटवर्क का दायरा बढ़ाने की घोषणा की। इससे ब्रांड की मौजूदगी पूरे देश में हो गई है।
    देश भर में एम्पियर व्हीकल्स के नए डीलरशिप स्टोर खुलने के साथ, अब उपभोक्ताओं की पहुंच अव्वल दर्जे की शानदार परफॉर्मेंस देने वाले ई-स्कूटर तक हो गई है। ये ई-स्कूटर इको फ्रेंडली तो हैं ही। इसके साथ ही इन्हें चलाने की लागत केवल 15 पैसे प्रति किलोमीटर आती है। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्था न आदि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ता इन डीलरशिप्सड से अब एम्पियर के मौजूदा और जल्द ही लॉन्च होने वाले ई-स्कूटर खरीद सकते हैं। एम्पियर के ई-स्कूटर्स में सबसे ज्यादा बिकने वाले हाईस्पीड इलेक्ट्रिक वाहन ज़ील शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने कई मीडियम से लो स्पीड मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जिसमें वी- 48 एलए मैुगस 60, रिओ एल एल और रिओ एलआई लॉन्च किए हैं।
    ग्रीव्स कॉटन के एमडी और सीईओ नागेश बसवनहल्ली ने बताया कि हमने ग्रीव्स कॉटन को ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने का अपना आकर्षक सफर शुरू किया है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली अपनी इकाई, एम्पियर व्हीकल्स के माध्यम से यात्रियों के रोजाना एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करने के तरीके को बदलना चाहती है। कंपनी की ओर से डीलरशिप का विस्तार करना इसी दिशा में उठाया गया कदम है। हम नए साल 2020 में प्रवेश कर रहे हैं। इस साल भी आप कंपनी को लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग करते, नई सर्विसेज ऑफर करते और देश भर में अपना दायरा बढ़ाते हुए देखेंगे।
  • गरीब बच्चों के साथ मनाया नववर्ष
    जोधपुर। जोधपुर राउंड टेबल की ओर से नववर्ष के आगमन की खुशियां गरीब व अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाई।
    टेबल के चेयरमैन अनुतोष संचेती ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों ने अनाथ बच्चों के बच्चों के साथ नववर्ष के आगमन के मौके पर केक कांटा तथा टाफियां, मिठाई व फल का वितरण किया। इस मौके संस्थान के पदाधिकारियों ने सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मृदुल सालेचा, अंकित वत्स मिश्रा एवं सिद्वार्थ बिरला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
  • शिक्षा की अलख जगाने का लिया संकल्प
    जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के पदाधिकारियों ने नववर्ष के पहले दिन कच्ची बस्तियों के स्कूल नहीं जा रहे बच्चों को स्कूल जाने व शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनसे समझाइश भी की।
    रोटरी क्लब के अध्यक्ष पुनीत राव, सचिव डॉ. बलवीर सिंह शेखावत तथा कोषाध्यक्ष ललित गर्ग ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारियों ने मसूरिया, कबीर नगर, कायलाना, सूरसागर तथा प्रताप नगर की बस्तियों में नववर्श के पहले दिन शिक्षा की अलख जगाने का सन्देश दिया। उन्होने पाठ्य सामग्री, फल, बस्ते व टॉफियों का वितरण कर बच्चों को स्कूल जाने की सीख दी। साथ ही वर्ष पर्यन्त कच्ची बस्तियों में जनसम्पर्क के माध्यम से स्कूल नहीं जा रहे बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प भी लिया।
  • पंचायती चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
    जोधपुर। पंचायती राज आम चुनाव 2020 के लिए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण शाखा सोहन लाल शर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
    कार्यक्रम के अनुसार 4 जनवरी को प्रथम प्रशिक्षण प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक व 7, 12 जनवरी को दो पारियों में प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक द्वितीय प्रशिक्षण व दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण के साथ 19 जनवरी को एक सत्र में प्रात: 10 से एक बजे तक द्वितीय प्रशिक्षण जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल में रिटर्निंग अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
    प्रभारी प्रशिक्षण शाखा द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार 10, 11 व 13 जनवरी को प्रात: 10 से एक बजे व दोपहर 2 से 5 बजे तक डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी के साथ 14 जनवरी को प्रात: साढे ग्यारह बजे से जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाऊन हॅाल में सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। 16, 21 व 28 जनवरी को राजकीय पॅालिटेक्निक कॅालेज में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए अनुदान प्रक्रिया में बदलाव
    जोधपुर। कृषि विभाग ने टिड्डी प्रभावित इलाकों में किसानों की सहूलियत के लिए पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब किसान बिना कोई भुगतान किए सहकारी संस्थाओं से रसायन खरीद सकेगा और अनुदान का भुगतान किसानों की खरीद के अनुसार सीधे सहकारी संस्थाओं को कर दिया जाएगा।कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में किसान को पौध संरक्षण रसायन खरीदने के बाद अनुदान राशि का भुगतान संबंधित कार्यालय की ओर से ऑनलाइन किया जाता है। तात्कालिक जरूरत के मध्यनजर इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसान कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं की सिफारिश के अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं लेम्पस से पौध संरक्षण रसायन खरीद सकेंगे। विभाग ने जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिए सहकारी संस्था पर ही कृषि विस्तार कार्यकर्ता नियुक्त कर दिए हैं, ताकि काश्तकार को बिना किसी दिक्कत के तुरंत रसायन मिल जाए। उन्होंने बताया कि प्रभावित किसान रसायन की खरीद निकटतम सहकारी संस्थाओं के माध्यम से करें। प्रभावित क्षेत्र में सहकारी संस्था नहीं होने की स्थिति में नजदीकी सहकारी संस्थाओं से कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं की सिफारिश अनुसार ही पौध संरक्षण रसायन खरीदें।कृषि मंत्री ने बताया कि काश्तकारों को पौध संरक्षण रसायन उपलब्ध कराने के बाद अनुदान राशि के क्लेम के लिए सहकारी संस्थाएं आवेदक किसानों की सूची जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित उप निदेशक कृषि (विस्तार) या सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय में प्रस्तुत करेगी। संबंधित कार्यालय क्लेम प्रस्तुत करने पर अनुदान राशि का भुगतान दस दिन में करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग ने किसान हित में गत 27 दिसम्बर को संशोधित आदेश जारी कर टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान 50 फीसदी या पांच सौ रूपए से बढ़ाकर वास्तविक लागत या अधिकतम एक हजार रूपए, जो भी कम हो, प्रति हैक्टेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button