दो एंबुलेंस का लोकार्पण

जोधपुर। समाज सेवा के कार्य में लगी टीपू सुल्तान सेवा संस्थान ने अपने कार्य को और गति देते हुए शहर में दो एंबुलेंस का लोकार्पण किया है। यह एंबुलेंस जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करके उनकी परेशानियों को कुछ कम करने का प्रयास करेगी।टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सरफराज खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष लीगल सलाहकार एडवोकेट राजेंद्र सोमानी ने बताया कि संस्थान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया। इसमें सभी धर्मों को साथ लेकर सांप्रदायिक सद्भाव और मानव सेवा को प्राथमिकता देने की शपथ लेने के साथ में दो एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जाएगा। एंबुलेंस का लोकार्पण समारोह बेहद सादगी पूर्ण रहा, जिसमें धर्म गुरुओं की उपस्थिति रही। संत रामप्रसाद महाराज, काजी वाहिद अली, सरदार ज्ञान सिंह और फादर जितेन्द्र नाथ ने विधिवत इन एंबुलेंस का लोकार्पण किया। संस्थान के मीडिया सलाहकार मीडिया प्रभारी दिलावर खान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है, इसमें जाति, धर्म, संप्रदाय, वर्ग का कोई भेद नहीं हैद्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े मानव की सेवा करना ही एकमात्र उद्देश्य है और इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए शहर में दो एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। एंबुलेंस को फोन नंबर 8209613786 पर डायल करके कभी भी इनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button