जैन महावीर पंचांग कैलेंडर का विमोचन
जोधपुर। श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति जोधपुर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में जैन महावीर पंचांग कैलेंडर का विमोचन पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में किया गया।
संयोजक अमृतराज गोलिया व मीडिया प्रभारी प्रवीण सुराणा ने बताया कि कैलेण्डर का विमोचन अतिथि त्रिभुवनराज भण्डारी, विनोद सिंघवी, कुशाल सांखला, मुकेश सिंघवी, अध्यक्ष शरद सुराणा, सचिव मितेश जैन, कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा, तरुण कटारिया, संतोषमल मोहनोत, अरुण मोहनोत, धनराज विनायकिया, तरुण समदडिय़ा ने किया।
सचिव मितेश जैन ने बताया कि समिति के छ: दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम दृष्टया जैन महावीर पंचाग कैलेण्डर का मुद्रण व प्रकाशन करवाया गया है। इस कलेण्डर में तारीख, तिथि, जैन पर्व, पाक्षिक पर्व, चौघडिय़ा, सूर्योदय-सूर्यास्त, राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक पर्व सहित अनेक जानकारियों का समावेश किया गया है।